जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट
उन्नाव : मांखी क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद पत्नी ने घर के अंदर साड़ी से फांसी लगा ली। पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
माँखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिर सिंघी गांव निवासी माथुर राजपूत कानपुर में दिहाड़ी मजदूरी करता था। गुरुवार की शाम को वह घर आया और अपने पुत्र सूरज से कुछ जानकारी करने लगा तो उसने बताया कि मां ने दो बार गेहूं बेचने के लिए दुकान पर भेजा था। इसी बात को लेकर पत्नी नीलम 30 वर्ष से विवाद हो गया तो उसने पत्नी की पिटाई कर दी, जिससे नाराज होकर उसने अपनी साड़ी का फंदा बना कर छत की धन्नी से लटक गई।
सुबह पत्नी दिखाई नहीं दी तो उसने बच्चों से पूछां तो कहा कि घर के अंदर है और दरवाजा बंद कर लिया है। दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फांसी पर झूल रही थी। पति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतका के दो पुत्र सूरज 08 वर्ष आयूष 05 वर्ष है।