जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट :
उन्नाव : आसीवन क्षेत्र के अलग-अलग गावों में हुए विवादों के बाद शिकायत पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करके जिला कारागार भेज दिया है। आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव महेंद्र निवासी लखपति व रजेपाल में पट्टे की जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें पुलिस ने रजेपाल को गिरफ्तार किया।
दूसरी घटना मुजफ्फरपुर सर्रा में शराब पीने के बाद जितेलाल पुत्र कल्लू व छोटई पुत्र मुंशी से विवाद पर पहुंची पुलिस ने जितेलाल को गिरफ्तार कर लिया। तीसरी घटना गांव सरम्भा निवासी स्व0 गया प्रसाद की पत्नी शिवदुलारी से दरवाजे पर मिट्टी डालने को लेकर सुनील पुत्र रामपाल से झगड़ा हो गया, जिसमें पुलिस ने सुनील को गिरफ्तार कर लिया। चौथी घटना पहाङ पुर निवासी गंगा देई पत्नी रामदीन की गाय छूट कर नन्हके पुत्र दीना के खेत में चली गई, जिसमें मारपीट करने पर नन्हके को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया गया है।