नई दिल्ली : शिवसेना भले हीं केंद्र में मोदी सरकार की सहयोगी पार्टी हो, लेकिन दोनों पार्टियों के बीच जारी तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है। कई मौकों पर शिवसेना ने बीजेपी व मोदी सरकार के खिलाफ तीखा हमला बोला है। वहीँ अब शिवसेना प्रमुख ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अपनी गरिमा और राजनीतिक मर्यादाओं को ताक पर रख दिया है। सीएम योगी पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि योगी भोगी हैं और उन्हें चप्पलों से पीटा जाना चाहिए। ठाकरे यहीं नहीं रुके और उन्होंने पार्टी पर भी जमकर हमला बोला।
शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बोलते हुए भाषा की मर्यादा भूल बैठे और उनके लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को भोगी कहते हुए कहा कि उन्होंने शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान खड़ाऊं पहन रखा था। ठाकरे ने कहा ये शिवाजी का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘ईश्वर के प्रतिरूप शिवाजी की प्रतिमा के सामने जाने से पहले खड़ाऊं उतारना उनके प्रति सम्मान जाहिर करना है और यह एक सामान्य प्रक्रिया है।’
उन्होंने कहा कि भाजपा के पापों को भले ही बाल ठाकरे ने सहन कर लिया हो, लेकिन वो ऐसा नहीं करेंगे। पालघर लोकसभा सीट के लिए रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘बालासाहेब ने भाजपा के पापों को सहन किया। अब बहुत हो गया और मैं इसे आगे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करूंगा।’ हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना वो पार्टी नहीं रही, जिसे बाल ठाकरे ने बनाया था।
