गाज़ीपुर : जिलाधिकारी के बालाजी ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

रविंद्र नाथ सिंह की रिपोर्ट :

सेवराई (गाज़ीपुर) : स्थानीय तहसील के प्रस्तावित उप-जिलाधिकारी आवासीय भवन का मौका निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी के बालाजी तहसील मुख्यालय पर धमक पड़े, जिससे तहसील कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लगभग 30 मिनट तक तहसील मुख्यालय पर ठहरने के बाद तहसील मुख्यालय से सेवराई गांव स्थिति उपविद्युत केंद्र के पास प्रस्तावित उपजिलाधिकारी कार्यालय बनाने के लिए जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने जाने के बाद तहसील कर्मियों ने राहत की सांस ली ।


तहसील मुख्यालय पर जिलाधिकारी की गाड़ी रुकते ही सीधे निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करने लगे। आवासों के निरीक्षण के पश्चात लगभग आधा घंटा तक तहसील मुख्यालय पर पत्रावलियों का निरीक्षण कर कार्य में आने वाली बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर शीघ्र ही समाधान का आश्वासन भी दिया। तत्पश्चात सेवराई स्थित उपविद्युत केंद्र के पास प्रस्तावित उपजिलाधिकारी भवन बनाने हेतु जमीन का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र ही जमीन अधिग्रहण करने का निर्देश भी दिया। इसके बाद गहमर की तरफ निकल पड़े, जहां सड़कों का निरीक्षण किया।


इस मौके पर उप जिलाधिकारी सत्येंद्र प्रकाश श्रीवास्तव व जमानिया उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सहित लेखपाल व कानूनगो और तहसील के सभी अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *