सलमान खुर्शीद के इस बयान से मुश्किल में कांग्रेस, बीजेपी ने तेज़ किये हमले

नई दिल्ली : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने एक बयान क्या दिया, BJP को कांग्रेस पर हमला बोलने का एक नया मुद्दा मिल गया है। और ऐसा हो भी क्यों ना, क्योंकि सलमान खुर्शीद का बयान ही कुछ ऐसा है। आपको बता दें कि छात्रों के सवाल का जवाब देते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा था कि कांग्रेस नेता होने के नाते उनके दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे हैं। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का यह बयान इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि कांग्रेस पर मुस्लिमों की हितैषी होने का आरोप लगता रहा है। ऐसे में खुर्शीद द्वारा यह दिया गया बयान BJP के लिए जहां वरदान साबित हो रहा है, वहीं कांग्रेस के लिए यह सरदर्द बनता जा रहा है।


खुर्शीद के इस बयान को लेकर हमलावर बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा है कि खुर्शीद ने कोई नई बात नहीं कही है। कांग्रेस पार्टी के दामन पर मुस्लिम, हिंदू और सिख, सबके खून के धब्बे हैं। उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा ने भी विनय कटियार के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि दंगों का तो कांग्रेस का इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है, जो सलमान खुर्शीद के मुंह से बयां हुई है।


कांग्रेस के दामन पर मुस्लिमों के खून के धब्बे बयान से पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाले वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद अपने बयान पर कायम हैं। चौतरफा घिरने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने बयान पर मंगलवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी शख्स के इल्जामों के जवाब में अपने लिए ये बात कही थी। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उस शख्स ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया था और मैंने उसका जवाब दिया था। ये मेरा अपना नजरिया था और मैं ऐसा कहना जारी रखूंगा।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *