सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :
संभल : थाना धनारी क्षेत्र के गांव बायभूड में नवनिर्मित आर्यसमाज की यज्ञशाला के उद्घाटन समारोह में आये सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव ने सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चार सालों के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला। सांसद ने बोलते हुये कहा कि विकास की बातें बेईमानी सिद्ध हुयी है। गरीब बेसहारा नौजवान किसान सभी पिडित है।
बसपा और सपा के गठंबंधन ने एक नयी इबारत लिखी है। सरकार पर हमला बोलते हुये सांसद ने कहा कि नौजवानों से किया गया नौकरियों का वायदा झूठ साबित हुआ है। महगाई के बोझ तले दबकर जनता त्राहि त्राहि कर रही है। वहीं कैराना और नूरपुर की जीत का उत्साह साफ तौर से समाजवादियों के चेहरे पर स्पस्ट नजर आ रहा था।
वही थाना क्षेत्र के गांव गढा , बगढेर ,बायभूड ,सिंहपुर ,भिरावटी गांवो में भी सांसद धर्मेन्द्र यादव निजि कार्यक्रमों में शामिल हुये। इस मौके पर प्रदीप कुमार यादव उर्फ गुड्डडू भईया,रामखिलाडी सिंह यादव पूर्व बिधायक ,अमित कुमार यादव ,अखिलेश कुमार यादव ,राजीव कुमार उर्फ रामू यादव ,सतीश प्रेमी ,रोहित यादव, मेघसिंह उर्फ बबलू यादव ,उदयवीर सिंह यादव ,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।