राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट :
संतकबीरनगर: डीएम की कार्यवाई से आक्रोशित लेखपालों का आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी रहा । आंदोलन को धार देने के लिए बस्ती जनपद से आये पदाधिकारियों ने डीएम के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने का संकेत देते हुए संतकबीरनगर लेखपाल संघ को आश्वस्त किया कि वे भी इस आंदोलन को गति देने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे ।
संतकबीरनगर जिला लेखपाल संघ के मीडिया प्रभारी इम्तियाज़ हुसैन ने बताया कि लगातार तीन दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन के सफल नतीजे अभी तक न आने की जानकारी जब मंडलीय पदाधिकारियों को हुई तब वे धरना स्थल पहुंचकर जनपद लेखपाल संघ को आश्वासन दिए कि उनकी हर जायज़ माँगो के साथ पूरे मंडल के लेखपाल एकजुट होकर मंडलीय बंद कर सरकारी कार्यों को ठप्प करा देंगे । मीडिया प्रभारी इम्तियाज़ हुसैन ने बताया कि संतकबीरनगर के धरनास्थल पहुंचे मंडलीय मंत्री लालकृष्ण श्रीवास्तव व बस्ती जिला लेखपाल संघ के अध्यक्ष राम सुमेर और जनपद सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने डीएम की कार्यवाई को तानाशाही करार देते हुए कहा कि जिस अवैध तरीके से लेखपालों और पदाधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है उसका लेखपाल संघ पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुए आंदोलित है, समय रहते अगर इस मामले का शीघ्र निस्तारण नही किया गया तो इसकी आग पूरे मंडल तक पहुंचेगी और तब ये आंदोलन सिर्फ एक जिले में ही नही अपितु पूरे मंडल स्तर पर होगा जिसकी जबाबदेही संतकबीरनगर डीएम की होगी । इस अवसर पर संतकबीरनगर जिला लेखपाल संघ के अध्यक्ष बुधिराम चौधरी, मंत्री शीतला प्रसाद श्रीवास्तव समेत सैकड़ो लेखपाल मौजूद रहे ।