फैज़ाबाद में आग का ताण्डव, 65 से अधिक गृहस्थियां जल कर राख

विजय कुमार यादव की रिपोर्ट :

फैजाबाद : खंडासा थाना क्षेत्र में दिन में करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में 65 से अधिक गृहस्थियां जल कर राख हो गयी। तेज हवा के झोकों के कारण आग का तांडव को रोकने के लिए अग्निशमन दस्ते व ग्रामीणों को कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी। मिल्कीपुर के उप जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी पुलिस मिल्कीपुर अजय कुमार राय थाना अध्यक्ष खंडासा, थानाध्यक्ष कुमारगंज, इनायतनगर समेत बड़ी संख्या में पुलिस और अग्नि शमन विभाग के लोग आग से काबू पाने के लिए जूझते रहे।


लोग अपने परिवार के बच्चों और जानवरों को लेकर इधर उधर भाग रहे थे ग्रामीणों के अनुसार लोगों के यहां घर में तन पर पहने हुए कपड़े के अलावा सब कुछ जलकर राख हो गया है। इसमें कई घरों मे बेटियों की शादियां भी है। गांव में 5 घरों में इसी माह से लेकर 15मई के मध्य बेटियों की शादी के लिए खरीदा गया पूरा सामान जल गया ग्राम पंचायत रौतांवा के कोटेदार ग्राम प्रधान क्षेत्र के समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने लोगों के लिए जलपान और शाम के भोजन की व्यवस्था कराने का बीड़ा उठाया है प्रशासन की तरफ से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।


आग से रामकिशोर, सीतापति, पंचम, राजपति, साहब, श्रीचंद, सुरेंद्र, संसार नाथ, राजेश कुमार, लल्लू, धीरेंद्र, शत्रोहन शुक्ला, शिव प्रसाद, विशंभर, ओंकार, रामकिशोर, ललिता देवी, शिवकुमार, पारसनाथ, नसीम ,हरिप्रसाद, शिवकुमार,पारसनाथ ,राजू, राम प्रसाद, गया प्रसाद, उमेश, महावीर, फतेह बहादुर, कृष्ण कुमार, रामतीरथ, साहब देई, जय लाल, रामफेर, सालिकराम, इद्रीश, यासीन मुहम्मद, सोनू, सफी, गोविन्द, रामप्रहलाद, सीताराम, हीरालाल, साहबदीन, मुस्लीम , शाकिर, रामप्रसाद ,श्याम पति , जिया लाल , गुरुदयाल , के घर व गृहस्थी जलकर राख हो गई। हौसिला प्रसाद व काली प्रसाद का खेत में खड़ा चार बीघा गेहूं भी जल गया। पूर्व प्रमुख पवन सिंह , क्षेत्र पंचायत सदस्य जयसिंह ,भवानी फेर मिश्न , बब्लू पासी, देवेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सहयोग देने में आगे आ रहे हैं ।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *