बैंककर्मियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, डिप्टी कलेक्टर से हुई शिकायत, अब होगी कार्यवाही


दिलीप कुमार की रिपोर्ट :

बाराबंकी : आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कर्मियो पर राष्ट्रीय लोकदल उ.प्र. जिलाध्यक्ष बाराबंकी ने कर्ज माफी के श्रेणी में आए हुए किसानों से वसूली किए जाने की शिकायत आज डिप्टी कलेक्टर बाराबंकी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला अध्यक्ष सियाराम रावत द्वारा जिला अधिकारी बाराबंकी को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि ग्राम पूरे बाबा मजरे किठूरी थाना जैदपुर तहसील रामसनेहीघाट के निवासी ग्राम सभा के पूरे चमारन मजरे किठूरी के निवासी सियाराम गंगाराम पुत्रगण गुरु अशोक कुमार पुत्र रामनाथ केशवराम पुत्र रामसमुझ रामसमुझ पुत्र रघुनाथ की केसीसी आर्या वर्ती ग्रामीण बैंक शाखा कोटवा सड़क से बनी हुई है और इनका एक लाख रुपये कर्जमाफी होने के बाद जो धनराशि शेष उसको रिनिवल करने के लिए जब ग्राम वासियों ने शाखा में संपर्क किया तो शाखा मैनेजर व कैशियर ने कहां की दस हजार रुपए प्रत्येक को घूस के रूप में देना पड़ेगा नहीं तो तुम लोगों के खाते रिनिवल नहीं हो पाएंगे। गांव के लोगों ने कहा कि मेरे पास रुपए नहीं है तो मैनेजर व केशियर ने कहा कि खाते को रिनीवल करके सबके खाते से दस-दस हजार रुपये निकाल लेंगे। शेष रकम लोगों को दे दिया जाएगा।



गांव के अनपढ़ तथा अंगूठा टेक लोग को जब उक्त लोगों के द्वारा पता चला तो मैनेजर व कैशियर से बात किया गया और वह किसानों के रुपए वापस करने को कहा है तो कैशियर ने अभद्रता करते हुए किसानों को शाखा से बाहर निकलवा दिया। पीड़ित सूचना दे रहे हैं। शाखा में उच्च स्तरीय जांच करा कर अभिलंब शाखा मैनेजर व कैशियर के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर शाखा से हटाए जाने का आदेश दिया जाए।



बताते चलें कि शाखा में केसीसी बनवाने के लिए बारह साला कार्य में बनवाने का दो हजार रुपये प्रति आदमी वसूली करते हैं। ग्रामीण राम विलास पुत्र अयोध्या प्रसाद मनु पुत्र अयोध्या प्रसाद का शाखा में नया खाता खुलवाने के लिए 12 साला के लिए दो हजार रुपये प्रत्येक के लिए लिए गए, लेकिन अभी तक केसीसी नहीं बनाई गई, क्योंकि केसीसी बनवाने के लिए खाते पर 20% देने पर ही केसीसी बनती है। ग्राम सभा के ओमकार पुत्र ईश्वरदीन व रामविलास पुत्र भगवानदीन को फाइल केसीसी की बनने हेतु कई महीनों से पड़ी है। 20% घूस ना दे पाने के कारण अभी तक बैंक शाखा मैनेजर द्वारा जानबूझकर घूस के चक्कर में केसीसी नहीं बना रहे हैं। शाखा में कई दलाल का साम्राज्य कायम है। दलालों द्वारा तुरंत बन जाती है जिससे किसानो को काफी रुपए दलाल शाखा प्रबंधक व कैशियर द्ववारा लिये जाते है तथा अन्य कर्मचारी मिलकर खा जाते हैं। जनता में काफी आक्रोश है। तुरंत अभिलंब कार्यवाही की जाए नही तो लोग राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के बैनर तले धरना करने पर मजबूर हो जाएंगे।



वही बैंक ऑफ इंडिया की शाखा धरौली शाखा प्रबंधक बीसी द्वारा मनमाने तरीके से कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। जैसा कि बीसी कमीशन के चक्कर में जो लोग खाताधारक नहीं चाहते थे उन्हें भी गुमराह करके अटल पेंशन में जोड़ दिया हैं। आज ही स्थिति यह है कि गरीब तबके के लोग अटल पेंशन योजना अदा करने में सक्षम नहीं है और उनके खातों से पैसा लगातार निकलता जा रहा है, जबकि इन लोगों द्वारा लिखित तौर से अटल पेंशन कटवाने हेतु गत 27 फरवरी को लिखित शिकायत शाखा प्रबंधक को दी गई, परंतु शाखा प्रबंधक द्वारा अभी तक इन खातों से अटल पेंशन कटवाने का कार्य नही कराया और उनके कटे हुए पैसे को खाते में वापस कराने का कार्य नहीं कर रहे हैं, जिससे बचत खाता सहित सभी खाताधारकों में आक्रोश व्याप्त है। इन बैंकों की मनमानी लूट-खसोट की प्रक्रिया ऐसे चलते रहने से राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी बाराबंकी से मांग की गई है कि किसानों की समस्याओं को निस्तारित कराते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त बैंक कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाये।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *