जयपुर में अपनी माँगों को लेकर सड़कों पर उतरे पत्रकार, सीएम को सौंपा ज्ञापन

अजय सैनी की रिपोर्ट :

जयपुर : राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज जयपुर में पत्रकारों की प्रमुख मांगों को लेकर जुलूस निकाला, सिविल लाइंस फाटक के पास सड़क पर बैठ कर धरना दिया और मुख्यमंत्री निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। जयपुर में एक ज़माने के बाद पत्रकार सड़कों पर दिखाई दिए। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरीश गुप्ता के नेतृत्व में यह आंदोलन शुरू हुआ। पिंकसिटी प्रेस क्लब के महासचिव मुकेश मीना और उपाध्यक्ष अभय जोशी भी जुलूस में शामिल हुए और भरोसा दिलाया पत्रकारों की हर लड़ाई में प्रेसक्लब पत्रकारों के साथ है।

इस आंदोलन में अलवर, अजमेर, बीकानेर,नागौर, जोधपुर आदि स्थानों से आए पत्रकारों ने भी भाग लिया। पत्रकारों की प्रमुख मांगें पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, राज्य में मजीठिया वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, रोकी गई पेंशन फिर से शुरू करने, नई पत्रकार आवासीय योजना बना कर बचे हुए पत्रकारों को भी भूखंड दिलाने और अन्य सभी राज्यों की तरह राजस्थान के पत्रकारों को भी सर्किट हाउस और राजस्थान हाउस (दिल्ली) में प्रवास की सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित हैं।

जुलूस शुरू होने से पहले संगठन कार्यालय में पत्रकारों ने राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष और मूर्धन्य पत्रकार ओम शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।

 

 

About Kanhaiya Krishna

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *