छत्तीसगढ़ : मूलभूत समस्याओ को लेकर विधायक सारंगढ़ का घेराव

चन्द्रिका भास्कर की रिपोर्ट :

सारंगढ़ (छत्तीसगढ़) : नगर स्थित वार्ड क्रमांक 14 नावापारा के निवासी वार्ड मे प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के बाद भी मकान निर्माण के लिये आबंटित राशि खाता मे नही पहुँचने की समस्या के साथ ही वार्ड मे सड़क नाली तालाब जैसे मूलभूत समस्या को लेकर आज सबेरे क्षेत्रीय विधायक केराबाई मनहर सारंगढ़ के निवास पहुँचे। विधायक की तबियत खराब होने और उन्हे ग्लूकोस बाटल लगे होने के वे उक्त वार्डवासियो से चर्चा करने अपने प्रतिनिधी टीकाराम पटेल को भेज दिये। विधायक प्रतिनिधी पटेल ने नावापारा वार्ड क्र.14 के निवासीयो की समस्या सुनकर उनके ज्ञापन को लेकर उन्हें आश्वस्त किया कि पी.एम.आवास के सभी हितग्रहियों को शीघ्र ही राशि उपलब्ध कराना और वार्ड मे सड़क,नाली,तालाब बनाने के लिय विधायक जी नगरपालिका सी.एम.ओ.और जिला कलेक्टर से चर्चा करेंगी।


यहां गौरतलब हो वार्ड नंबर 14 नावापारा हरिजन बहुल्य वार्ड है,पिछले वर्ष नगरपालिका मे जुड़ने से पूर्व यह मोहल्ला ग्राम पंचायत रानीसागर का आश्रित गांव था। यह मोहल्ला गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र की सीमा मे बम्हनदाई पहाड़ के नीचे स्थित है। आज पच्चीस वर्ष से इस मोहल्ले के निवासी पठार पहाड़ को लांघकर अपना घर पहुँचते है। आज भी इस मोहल्ले मे पहुँच मार्ग नही है मोहल्ले मे भी सड़क, नाली नही है,पर्याप्त जमीन होने के बाद भी यहाँ तालाब नही है, पिछले वर्ष ही इस मोहल्ले मे विद्युत लाईन बिछाई गई, उसके बाद यहाँ उजाला नजर आया।


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस वार्ड मे झण्डाबाई जोल्हे,दूधनाथ जोल्हे,सुशीला चौरगे,बासीनबाई मैत्री,हीराबाई चौरगे,ईश्वरीय चौरगे,मेमीन बाई लहरे,घसनीन जाँगड़े,यादबाई चौरगे,रामकुमार लहरे,दूधनाध चौरगे,दर्शूराम जाँगड़े,लक्ष्मन लहरे,धनाराम रात्रे,मांगमती चौरगे,एवं त्रिनाथ जोल्है और धनीराम रात्रे, का मकान बनाने की स्वीकृति नगरपालिका दिनांक 31/3/2018 को जारी किया।किन्तु अब तक पी.एम.आवास की राशि उक्त हितग्राहियो को नगर पालिका ने जारी नही किया है।जबकि नगर पालिका के उपयंत्री ने उक्त सभी हितग्राहियो के घर पहुंचकर उन्हे पी.एम.आवास निर्माण का नाप जोक भी दे दिया पाँच छ: हितग्राही मकान निर्माण करने अपने पुराने मकान को तोड़ भी चुके है जो आज मोहल्ले स्थित सरकारी भवनो के शरण मे रहने विवश है।बहरहाल आज क्षेत्रीय विधायक के निवास मे अपनी ब्यथा दुखड़ा को वहां शेयर करने के बाद इस मोहल्ले के निवासी अपने उक्त समस्याओ के निराकरण अतिशीघ्र होने आश्वस्त किये ।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *