बाल्मीकि वर्मा की रिपोर्ट
हरदोई : मुख्यमंत्री के प्रस्थान के बाद हरदोई राजनीति के गलियारों में मंच व्यवस्था पर खींचतान शुरू हुई है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर रसख़ान प्रेक्षागृह में मौजूद थे। इस मौके पर उन्होने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सदर विधायक (पूर्व स्वतन्त्र प्रभार राज्यमन्त्री) नितिन अग्रवाल जनपद से इकलौते विधायक हैं, जो मंच पर पहली पांत में कुर्सी पाए हैं। हालांकि, राज्यसभा सदस्य डॉ0 अशोक बाजपेई को मिले महत्व को भी साफ़ देखा जा सकता है, जो योगी के बग़ल में विराजमान हैं। लेकिन, भाजपा में नव प्रवेशी सदर विधायक नितिन अग्रवाल को मिले महत्व का अंदाज़ा इससे भी लगाया जा सकता है कि उन्हें विधायकों ही नहीं, सदर सांसद अंशुल वर्मा और मिश्रिख सांसद डॉ0 अंजू बाला पर भी तरजीह मिली है।
नितिन, जहां जिले के प्रभारी मन्त्री अनिल राजभर के बग़ल में बिठाए गए, तो अंशुल और अंजू को मंच के बाएं तरफ़ की एकदम किनारे की कुर्सियां मिलीं। इनके अलावा मंच पर अगली पांत में डॉ0 बाजपेई की बग़ल में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष/अवध क्षेत्र प्रभारी जयेन्द्र प्रताप सिंह और अवध क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी बैठे। सीएम के पीछे की पंक्ति में वरिष्ठ विधायक रामपाल वर्मा, विधायक रजनी तिवारी, श्याम प्रकाश, राजकुमार अग्रवाल ‘राजिया’, भाजपा मूल काडर से आने वाले विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह ‘रानू’ और आशीष सिंह ‘आशू’ और भाजपा अवध क्षेत्र महामन्त्री बृज बहादुर को कुर्सी मिली।
मंच की व्यवस्था को लेकर भाजपा के गलियारों में नई रार छिड़ सकती है। ख़ासकर निर्वाचित सांसदों के प्रोटोकॉल और काडर के विधायकों पर जिस तरह भाजपा में नव प्रवेशी विधायक को तरजीह मिली। फ़िलहाल, ग्राम प्रधान संवाद कार्यक्रम निपटने के बाद अब भाजपा के अवध क्षेत्र के जिलाध्यक्षों और विधायकों की बैठक हुई। इसके बाद प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सीएम योगी और भाजपा प्रदेश महामन्त्री (संगठन) सुनील बंसल ने सम्बोधित किया।