विजय कुमार यादव की रिपोर्ट :
फैजाबाद : घर से फैजाबाद इलाज कराने बाइक से जा रहे दम्पत्ति को भूसी लदी ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें पत्नी की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई और पति को गम्भीरवस्था में जिला-चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को खोज कर अपने अभिरक्षा में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना रविवार की सुबह लगभग 10 बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रजपलिया गांव के समीप हुई।
अम्बेडकर नगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के हाथपाकड़ गांव निवासी 50 वर्षीय बखेडू पुत्र दुर्गा प्रसाद कहांर अपनी पत्नी गुजराती को बाइक से फैजाबाद इलाज के लिए ले जा रहे थे कि टन्डौली से वह करिया बाबा मोड़ से मुड़कर नेव कबीरपुर मार्ग पकड़ कर फैजाबाद जा रहे थे। भीड़ से बचने के लिए उन्होंने शार्ट कट व सुनसान रास्ता पकड़ा, लेकिन उन्हें क्या पता कि काल उनका उसी रास्ते पर इंतजार कर रहा है।
मोड़ से अभी बामुश्किल एक किलोमीटर की ही दूरी तय के पाए थे कि रजपलिया गांव के सामने पोखरे के पास सामने से आ रही भूसी लदी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार दम्पत्ति ट्रक के नीचे आ गये और ट्रक का पिछला पहिया उनके ऊपर से निकल गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना पुलिस को दी गयी। एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी गोसाईंगंज लाया गया, जहाँ महिला गुजराती देबी 48 वर्ष को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मृतका के पति बखेडू को को गम्भीरवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडेय ने बताया कि ट्रक को रामगंज बाजार से पकड़ लिया गया। चालक फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।