Breaking News

20 से 22 सितम्बर के बीच एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में होगा रीन्यूएबल एनर्जी इण्डिया 2017 एक्सपो का आयोजन

नई दिल्ली : अपनी मौजूदगी का एक दशक सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद रीन्यूएबल एनर्जी इण्डिया 2017 एक्सपो का आयोजन एक बार फिर से भारत के प्रमुख प्रदर्शनी आयोजनकर्ता यूबीएम इण्डिया के द्वारा 20 से 22 सितम्बर 2017 के बीच इण्डिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है। आरईआई एक प्रतिष्ठित विश्वस्तरीय मंच है जहां हरित समुदाय सहित विदेशी प्रतिभागी उद्योग जगत की चुनौतियों, बाज़ार के दृष्टिकोण तथा भारतीय विनियामक पर चर्चा करेंगे। रीन्यूएबल एनर्जी यानि नव्यकणी उर्जा के स्रोतों पर चर्चा करना, इस क्षेत्र में नए उत्पादों के लाॅन्च, इनोवेशन्स पर विचार-ंविमर्श करना इस अन्तरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है।

आरईआई के ग्यारहवें संस्करण में जापान, जर्मनी, फ्रांस, पौलेण्ड, यूएसए, कोरिया, चीन और ताईवान सहित कई देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को नवीन एवं नव्यकरणी उर्जा मंत्रालय, भारतीय सौर उर्जा आयोग, इण्डियन रीन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेन्ट एजेन्सी लिमिटेड, जापान, इंडो जर्मन एनर्जी फोरम, ब्लूमबर्ग, न्यू एनर्जी फाइनेन्स और मरकोम कैपिटल का समर्थन प्राप्त है।

एक्सपो को प्रदर्शनी उद्योग के विश्वस्तरीय संगठन यूएफआई द्वारा प्रमाणित किया गया है और 20 सितम्बर को इसके उद्घाटन समारोह में शिरकत करने वाले दिग्गजों में शामिल हैं आनंद कुमार, आईएएस, सचिव, नवीन एवं नव्यकरणी उर्जा, भारत सरकार, अमिताभ कांत, आईएस, सीईओ, नीति आयोग,भारत सरकार, उपेन्द्र त्रिपाठी, आईएएस, अंतरिम महानिदेशक, इंटरनेशनल सोलर अलायन्स; जस्टिन वू, एपीएसी के हैड, ब्लूमबर्ग न्यू एनर्जी फाइनेन्स, सिंगापुर; हंस-ंजोसेफ फैल, प्रेज़ीडेन्ट, एनर्जी वाॅच ग्रुप तथा जर्मन संसद के पूर्व सदस्य, नाओकी टोमोटाके, अन्तरराष्ट्रीय मामलों के महानिदेशक, रेने वैन बरकेल, भारत में प्रतिनिधि तथा डाॅ. अरूनाभ घोष, सीईओ, उर्जा परिषद, पर्यवरण और जल।

निर्माताओं, ईपीसी और सेवा प्रदाताओं को एक ही मंच पर लाने वाले इस एक्सपो में 750 प्रदर्शक शामिल होंगे। प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाली कुछ कम्पनियों में शामिल हैं अदानी सोलर, टाटा पावर सोलर, एजूरे पावर, स्काय पावर, कैनेडियन सोलर, हुवई, ट्रिना सोलर, जिंको सोलर, सीमेन्स जेमेसा, विक्रम सोलर, वारी एनर्जीज़, मित्सुबिशी, डेल्टा इलेक्ट्रोनिक्स, पैनासोनिक, एसएमए, एबीबी, क्योसेरा, स्टर्लिना एण्ड विल्सन, महिन्द्रा सस्टेन, अप्लाईड मटीरियल्स, पाॅस्को और फ्रोनियस। शो में जापान, चीन, पौलेण्ड, फ्रांस, कोरिया और ताईवान के मंडप होंगे।

तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान ‘एक्सेलरेटिंग मोमेन्टम.. .. . फ्राॅम एम्बीशिन टू एक्शन’ विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के आकर्षण केन्द्रों में शामिल हैं ‘इण्डियाः ए पोस्टर चाइल्ड आॅफ रीन्यूएबल एनर्जी सेक्ट, ‘स्किलिंग बाय नेशन्स’; स्किल काउन्सिल फाॅर ग्रीन जाॅब्स, ‘सूर्य नमस्कारः अर्न फ्राॅम द सन’, ‘भारत में रूफटाॅप पीवी बाज़ार का विकास, ‘विंड्स आॅफ टुमारोः मेक इन इण्डिया, ड्राइविंग आॅपरेशनल एक्सीलेन्स इन सोलर एण्ड विंड असेट मैनेजमेन्ट, माइक्रो ग्रिड्सः लोकेलाइज़िंग यूटिलिटीज़ एण्ड मैक्सिमाइजिंग अपाॅच्र्यूनिटीज़’; ‘नेबरहुड एनर्जीः रोल आॅफ ब्लाॅक चैन इन इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम; ‘स्मार्ट पावर फाॅर स्मार्ट सिटीज़’ ; ‘द सर्कुलर इकोनोमीः फाइंडिंग काॅन्वरजेन्सः स्वच्छ भरत और स्मार्ट सिटी मिशन का योगदान जैसे विषयों पर विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

इस साल के आरईआई एक्सपो 2017 में हमें कई इनोवेशन्स देखने को मिलेंगे जैसे महिन्द्रा सस्टेन द्वारा भारत का पहला मोबाइल पीवी टेस्ट लैब; पीवी मैगज़ीन, जर्मनी द्वारा क्वालिटी राउण्डटेबल-ंएक गुणवत्तापूर्ण गोलमेज; पीवी मैगज़ीन, जर्मनी द्वारा सोलर सुपर हीरोज़; एनफेज़ एनर्जी यूएसए द्वारा मास्टर क्लास; ईपीसी एवं डेवलपर्स के लिए सोलर डिज़ाइन चैलेन्ज। इसके अलावा तेलंगाना राज्य द्वारा भावी निवेश एवं डेवलपर्स को आकर्षत करने के लिए ‘अडवान्टेज तेलंगाना’ विषय पर एक सेमिनार; राजस्थान द्वारा भावी निवेशकों, निर्माताओं और डेवलपर्स को आकर्षित करने के लिए ‘अडवान्टेज राजस्थान’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

3 ई, बेल्जियम एण्ड वाईस एनर्जी, यूके द्वारा ‘ड्राइविंग आॅपरेशनल एक्सीलेन्स इन सोलर एण्ड विंड असेट मैनेजमेन्ट; विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। रीन्यूएबल एनर्जी इण्डिया की 11वीं सालगिरह की घोषणा करते हुए यूबीएमइण्डिया के प्रबन्ध निदेशक योगेश मुद्रास ने कहा, ‘‘भारतीय सौर सेक्टर तेज़ी से विकसित हो रहा है। हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 के पहले उत्तरार्ध में इसने 4765 मेगावाॅट अतिरिक्त क्षमता हासिल की है। रूफटाॅप सोलर में तेज़ी से वृद्धि हो रही है और सौर उर्जा की लागत कम होने के कारण यह बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को लुभा रही है। इसके अलावा भारत हाल ही में यूएस को पीछे छोड़ते हुए ‘नव्यकरणी उर्जा देश आकर्षण सूचकांक’ पर तीसरे स्थान से आगे ब-सजय़कर दूसरे स्थान पर आ गया है। ये सभी कारक बड़ी संख्या में अन्तरराष्ट्रीय निवेशकों और उपकरण आपूर्तिकर्ताओं को आकर्षित करने में योगदान देंगे। प्रदर्शनी के इस संस्करण के लिए यूबीएम की थीम है ‘एक्सेलरेटिंग मोमेन्टम.. .. . फ्राॅम एम्बीशिन टू एक्शन’ जो उद्योग, सरकार एवं निवेशकों के बीच के अंतराल को दूर करने में मदद करेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरईआई 2017एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसमें कई देशों के प्रतिनिधि अपनी अत्याधुनिक तकनीकों, लागत प्रभावी समाधानों, और शीर्ष पायदान के ब्राण्ड्स, उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करेंगे।’’

शो से पहले 19 सितम्बर 2017 को तीसरे रीन्यूएबल एनर्जी इण्डिया अवार्ड्स का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके माध्यम से उद्योग जगत में प्रतिभा, प्रयासों, इनोवेशन्स का प्रदर्शन करने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार उद्योग जगत केे दिग्गजों की मौजूदगी में विभिन्न श्रेणियों में दिए जाएंगे।

Kanhaiya Krishna

Share
Published by
Kanhaiya Krishna

Recent Posts

Delhi Lok Sabha Election: कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने भरा नामांकन, रैली में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल

कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज ने भरा नामांकन, रैली में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता शामिल रिपोर्ट:…

1 day ago

test

test test

2 days ago

test

test test

3 days ago

PeachSkinSheets® Características Parejas Transpirables, Deluxe Sábanas en Asequible Costos

El breve Versión: entre los formas más efectivas de impulsar descansar es por crear tu…

1 month ago

19 más fácilmente útil Desliza Aplicaciones para Citas (100 % liberado para intento)

Algunos ocasiones trascendentes han hecho antecedentes y moldearon los destinos de generaciones por venir. La…

1 month ago

Estafa : MatureContactService.com Desires Estados Unidos Pensar 161 pumas enviados por correo electrónico Estados Unidos , Es ¡Una mentira !

Sitio web Detalles: Cost: 8 crédito tienintercambio de parejas liberalesn a ser 13,92 AUD. 25…

1 month ago