लोकपति सिंह की रिपोर्ट :
चंदौली : थाना क्षेत्र के खरौझा गांव के पुल के समीप बीती रात 10.30 बजे सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा कर बाइक सवार बसाढ़ी गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम द्विवेदी (68) गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक पर पीछे सवार अरुण कुमार श्रीवास्तव (50) को पैर में चोट आई। घायलों को तत्काल चकिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में दाखिल कराया गया, जहां राधेश्याम द्विवेदी की हालत गंभीर रहने पर चिकित्सक ने उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम द्विवेदी इन दिनों खरौझा ग्राम सभा के हिनौती मौजा स्थित हनुमान मंदिर पर चल रहे श्रीमद् भागवत कथा को सुनने गए थे। वापस लौटते वक्त बीती रात 10:30 बजे जैसे ही वह अपने बाइक से खरौझा गांव के समीप पुल के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक के तेज रोशनी एवं डिपर के प्रकाश से उनकी आंखें चकाचौंध हो गई और सामने सड़क के किनारे खड़े एक ट्रैक्टर ट्राली से लड़कर सड़क पर गिर पड़े। उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे अरुण कुमार श्रीवास्तव भी गिर गए। द्विवेदी के सिर में गंभीर चोट आने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही निजी चिकित्सालय में इलाज कर चिकित्सकों ने अरुण कुमार श्रीवास्तव को छुट्टी दे दी।