नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से प्राइस वार बदस्तूर जारी है। ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लागातार एक से बढ़कर एक ऑफर पेश किये जा रहे हैं। पिछले दिनों एयरटेल ने जियो को मात देने के लिए एक ऑफर पेश किया था, जिसके तहत ग्राहकों को 149 रुपये और 399 रुपये में अतिरिक्त एक जीबी डेटा की पेशकश की थी। वहीँ अब जियो ने एयरटेल को मात देने के लिए 149 रुपये से 499 रुपये की सभी प्री-पेड योजनाओं पर ग्राहकों को प्रतिदिन डेढ़ जीबी अतिरिक्त डेटा की पेशकश शुरू की है।
कंपनी एक सूत्र ने कहा कि जियो अब अपने सभी प्री-पेड उपभोक्ताओं को प्रतिदिन डेढ़ जीबी अतिरिक्त 4 जी डेटा देगा। सूत्र ने कहा कि इसके अलावा जियो ने 300 रुपये और उससे अधिक के सभी रिचार्ज पर 100 रुपये की छूट और 300 रुपये से कम के रिचार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट भी देने की पेशकश की है। इसके लिये जरूरी है कि उपयोगकर्ता माय जियो एप के माध्यम से रिचार्ज करे और फोन पे वॉलेट का उपयोग करे। यह योजना 12 से 30 जून तक के लिए वैध है।
