पेंशन पुनरीक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नही : संजय द्विवेदी

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट :

संतकबीर नगर : पेंशन पुनरीक्षण पर उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री/ जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने सख्त रुख अख्तियार किया है। द्विवेदी ने कहा है कि विभागीय लापरवाही के कारण मण्डल के छः हजार से अधिक पेंशनभोगी पुनरीक्षण के लाभ से बंचित हैं, जिसे किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जा सकता। पेंशन पुनरीक्षण में विलम्ब से नाराज शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है।


प्रकरण को संज्ञान में लेकर उप शिक्षा निदेशक राम कृपाल प्रसाद ने संतकबीरनगर, बस्ती व सिद्धार्थनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर पेंशन पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताई है और कहा है कि शासन के निर्देश के बावजूद भी अभी तक पेंशन पुनरीक्षण के एक भी प्रकरण उप शिक्षा निदेशक कार्यालय को प्राप्त नही हुए है, जो अत्यंत खेद का विषय है।


द्विवेदी आज मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद में शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि 1 जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिर्वत्त पेंशनभोगियों व पारिवारिक पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलना है, किन्तु विभागीय लापरवाही के कारण अकेले संतकबीरनगर में ढेड़ हजार से अधिक परिवार पुनरीक्षण के लाभ से बंचित है। संतकबीरनगर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 50 प्रतिशत से अधिक पत्रावली प्राप्त हो गयी है, किन्तु अभी तक एक भी पत्रावली बस्ती उप शिक्षा निदेशक के यहाँ संतुति हेतु नही भेजी गयी है, जो दुर्भाग्य पूर्ण है।


द्विवेदी ने बताया कि सोमवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से पेंशन पुनरीक्षण की जिलावार अपडेट ली गयी तो उन्होंने बताया कि संतकबीरनगर की पत्रावली एक-दो दिन में प्राप्त हो जायेगी। किसी भी पेंशनर को परेशान होने की जरूरत नही है।


बैठक में जिलामंत्री गिरिजानंद यादव, गोपाल जी सिंह, युनश अख्तर खान, मोहिबुल्लाह खान, विजय यादव, राम नारायण पाण्डेय,मंगला प्रसाद,पारस नाथ यादव, खालिद कमाल, कमर आलम, विनोद चौरसिया सहित अन्य मौजूद रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

Take the initial step towards a hot, exciting adventure now

Take the initial step towards a hot, exciting adventure now Local girls want sex is …

How to get love and fun

How to get love and fun How to find love and fun could be difficult, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *