रविंद्र नाथ सिंह की रिपोर्ट :
गाजीपुर : मोदी सरकार के चार साल पुरे होने पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने अपने स्तर पर किये गए कामकाज को लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा कि आज मैं 4 साल का हिसाब जनता को देना चाहता हूं। मुझे कामों को गिनाने की जरूरत नहीं, जो जनता को चाहिए था वो दिया हूं। अगले एक साल में जो अपेक्षा है वो पूरा करना है। रोजगार के साधन उपलब्ध कराना है। 50 उद्यमियों को दिसम्बर तक लाना है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को संकल्प लेने की जरूरत है। आज हर कार्यकर्ता गाजीपुर फर्स्ट का संकल्प लेकर जाए। हमारे पास संसाधन है, मेघावी लोग हैं। क्या साढ़े 7 करोड़ शौचालय बनना अपराध है ? क्या उज्जवला योजना अपराध है ? क्या सर्जिकल स्ट्राइक गुनाह है ? गुनाह यह था कि 2014 से पहले लूट मची थी। देश में मची लूट को मोदी जी ने बंद कर दिया, इसलिए सांपनाथ-नागनाथ एक हो गए हैं। मैनें सरकारी धन का व्यय जनता के विकास में किया। कोई नहीं कह सकता कि सरकारी धन स्वार्थ में लिया। जिस दिन कोई सिद्ध कर देगा मैं राजनीति छोड़ दूंगा।