भीषण ब्लास्ट से दहल उठा लखनऊ का काकोरी इलाका, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

लखनऊ : लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में भीषण ब्लास्ट हुआ है। इस भीषण ब्लास्ट में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। धमाके में मरने वालों में दो पति और पत्नी हैं। जानकारी के मुताबिक धमाका इतना तेज़ था कि पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया और दंपत्ति के परखच्चे उड़ गए। दोनों के शव के टुकड़े कई मीटर तक फैल गए।



धमाके के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में धमाके की आशंका है। वहीं स्थानीय लोग घर में पटाखा फैक्ट्री चलने की बात कह रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरी स्थिति जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। धमाके की आवाज कई किमी तक सुनाई पड़ी, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपत्ति और एक अन्य के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।



पुलिस के मुताबिक काकोरी थाना क्षेत्र के जेहटा रोड स्थित एमसी सक्सेना कॉलेज के पास संजय लोधी का मकान है। संजय लोधी ने किराये पर यह मकान फरीदपुर निवासी नसीर को दे रखा था। घर में नसीर और उसकी पत्नी ही रहते थे। धमाका आज सुबह करीब 11 बजे के करीब हुआ। धमाके के बाद पूरा मकान मलबे में बदल गया। धकाके की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आसपास के मकान की दीवारें भी गिर गईं। दंपत्ति व एक अन्य का शव टुकड़ों में बरामद हुआ हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *