तमंचा सटा कर लूट लिए 35 हजार, सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस

संदीप पांडे की रिपोर्ट :

सिद्धार्थनगर : जनपद के बांसी तहसील क्षेत्र के पथरा थाना के दुवौली गांव के दक्षिण व कोतवाली बांसी अंतर्गत डिड़ ई चौकी के मसीना चौराहा के उत्तरी सिवान मे एक अध्यापक के कनपटी पर तमंचा सटा कर दिन दहाडे 35 हजार रूपया लूट लिया ।

शुक्रवार को करीब 12:30 के करीब वहीदुल्लाह पूत्र हफीजुल्लाह निवासी बढयालाल सिंह थाना सोनहा जो शिवपति देवी आदर्श कन्या इण्टर कालेज मसिनाखास में विद्यालय में फीस संम्बन्धित लेखा व कैस का काम देखते है, जो नित्य की भांति शुक्रवार को फीस का पैसा प्रबंधक को देने जा रहे थे। अभी वह मसिना चौराहे के उत्तर सिवान मे पहुचे थे कि उत्तर की तरफ से दो लोग काली कलर की प्लसर से आकर इन्हे रोक कर इटवा जाने के रास्ता पूछ ही रहा था। तब तक पीछे बैठा व्यक्ति वाईक से नीचे उतर कर बाइक की चाभी ले लिया और जेब टटोलने लगा, जिसमे कुल 35 हजार रूपया निकाल कर कान के तमंचा लगा कर कहा कि इस बात को कही खुलासा मत करना और आगे सर्ट के जेब से माबाईल भी ले लिया।

इसके बाद वहीदुल्लाह यूपी 100 पर सूचना के तत्काल बाद चौकी प्रभारी डिड़ई व यूपी. 100 एव इस्पेक्टर बांसी घटना स्थल पर पहुच कर पूछ ताछ कर रहे थे । उक्त घटना स्थल बांसी कोतवाली या थाना पथरा बाजारके अंतर्गत है यह जाच से पता चलेगा।

उक्त बावत प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि घटना स्थल तो थाना पथरा बाजार के अंतर्गत आता है। परन्तु तहरीर पीड़ित ने हमे दिया है। तात्कालिक कार्यवाही हम कर रहे हैं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *