जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट
उन्नाव : मांखी क्षेत्र में किराए पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर गए बदमाशों ने तमंचे के बल पर चालक के साथ मारपीट कर पच्चीस सौ रुपए की नगदी व ट्राली लूट ली। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अज्ञात लोगों के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जा रही है।
माँखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिरोज पुर कला गांव निवासी विजय कुमार पुत्र राम कुमार के घर पर मंगलवार को आये बाइक सवार लोगों ने ट्रेक्टर को कानपुर के बिठूर से भाड़ा लाने के लिए तय किया। वहां पहुंचने पर उन लोगों ने बहाने से ट्रैक्टर ट्राली बिठूर में खड़ी करा दी और बहाने से उसको आगे ले जाकर तमंचे के बल पर मारपीट कर 2500 रुपये छीन लिया। जब वह वापस पहुंचा तो ट्राली भी गायब थी। पीड़ित ने चार अज्ञात लोगों के विरूद्ध बुधवार को पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।