सन्तोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत ने सोमवार को बेरुआरबारी विकासखंड के ग्राम भोजपुर में मनरेगा के तहत तालाब खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कई लेबरों से पूछताछ कर उनकी उपस्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर बोर्ड लगाया जाए, जिस पर तालाब से संबंधित सभी विवरण अंकित किए जाएं।
उन्हें बताया गया कि 62 मजदूर काम कर रहे हैं। उन्होंने माया, जयप्रकाश व मीना को बुलाकर पूछा कि उनके पास जॉब कार्ड है कि नहीं। बताया गया कि जॉब कार्ड तो है लेकिन मौके पर लाए नहीं है। बताया गया इस तालाब का इस्टीमेट 3 लाख 85 हजार का बनाया गया है, लेकिन इस्टीमेट मौके पर उपलब्ध नहीं कराया गया। पहले कितना तालाब खुदा था ? इसकी भी जानकारी नहीं दी जा सकी। इस पर जिलाधिकारी ने तकनीकी सहायक को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मस्टर रोल का भी गहन निरीक्षण किया और कहा कि जॉब कार्ड मजदूर के पास कार्यस्थल पर रहना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब की मिट्टी खोदकर इस प्रकार डाली जाए कि बारिश में वही मिट्टी पुनः तालाब में न जाय। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों ओर सघन वृक्षारोपण कराया जाए। उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिए कि वह नियमित रूप से इस कार्य का निरीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक कार्य कराए जाएं और वहां पर बोर्ड कार्य शुरू होने से पहले ही लगाया जाय।