संतकबीर नगर : विधियानी एवं बगहिया वार्ड में सामुदायिक शौचालय की हुई शुरूआत

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट :

संतकबीर नगर : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छ भारत मिशन अभियान का सपना पूरा करने के लिए आज नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र के दो वार्डो में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने जिन घरो में अभी किन्ही कारणो से शौचालय का निर्माण नही हुआ है, उन्हे सामुदायिक शौचालय निशुल्क प्रयोग करने के लिए कार्ड दिया गया तथा उनसे अपेक्षा किया गया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान में अपना सहयेाग करते हुए सामुदायिक शौचालय में दैनिक दिनचर्या का प्रयोग करे।


बुधवार को नगर पालिका क्षेत्र खलीलाबाद के मोहल्ला बिधियानी और बगहिया में स्वच्छ भर मिशन के अन्तर्गत निर्मित सामुदायिक शौचालय नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया। इस दौरान विधियानी में लगभग 11 परिवारों एवं बगहिया में 23 परिवारों को निशुल्क पास भी दिया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने सरकार की योजनाओं को आमजन को विस्तार से बताकर लोगो की समस्याओं को सुना और उनके जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इसी क्रम में विधियानी में हो रहे सड़क निर्माण का भी औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की और सख्त हिदायत दिया कि गुणवत्तापरक कार्य कराया जाये निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नही किया जाएगा।


इस दौरान ई0ओ0 खलीलाबाद बीना सिंह, व्यापारी नेता बनार्जी लाल अग्रहरि, सभासद विधियानी मनोज राय, ऋषि यादव, शैलेश कुमार, सत्येन्द्र राय, अभिषेक राय, विकल्प राय, मुन्ना पाण्डेय, अश्वनी चैरसिया, बृजेश राय, अमित राय, अनिल पासवान, सुभाष, विक्की, अतुल उपाध्याय, रविन्द्र यादव सहित दोनो वार्डो के सभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *