सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :
संभल : यूपी के जनपद संभल के गांव मोलनापुर में एक दबंग व्यक्ति जिसका नाम हेतराम है, पर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध क़ज़ा ज़माने का आरोप है। कब्रिस्तान की जमीन पर हेतराम द्वारा किये गए कब्जे को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहेना है कि जमीन कब्रिस्तान की है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रार्थना पत्र भी दिया, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि जमीन कब्रिस्तान की है, ऐसा मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है।
वहीँ कब्ज़ा करने बाले व्यक्ति हेतराम से बात की, तो उन्होंने बताया कि करीब बीस बरस से ज्यादा समय से इस जगह पर रह रहे हैं। दूसरे पक्ष का कहना है कि उनको प्रशासन ने न्याय नहीं दिया, इसलिए उनको शवों को दफ़नाने के लिए पड़ोस के गांव जाना पड़ता है। करीब 5 साल पहले जो हेतराम पर आरोप लगाया गया, उसके सबूत के तौर पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उस समय की फोटो खींच ली। अब सम्बंधित अधिकारी ही इसकी जांच करेंगे कि जमीन किसके नाम है ? हेतराम कहते हैं कि जमीन हमारे नाम है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि जमीन कब्रिस्तान के नाम की है ? अब देखना यह है की जमीन किसके नाम है ?