जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट :
उन्नाव : आसीवन क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मियांगंज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीङिता के ससुर ने अपने पुत्र के विरूद्ध पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौहाई बुजुर्ग निवासी पवन कुमार पुत्र राधेश्याम की शादी 14 जून 16 को मांखी थाना क्षेत्र के अमलोना गांव निवासी प्यारे लाल की पुत्री सरिता के साथ हुई थी। पति नशे का आदी हैं और इसी लत के चलते उसने पत्नी के जेवरात व घर के बर्तन तक बेच दिया था। मंगलवार की रात को उसने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। पीङिता के ससुर राधेश्याम ने हैदराबाद चौकी पर अपने ही पुत्र के विरूद्ध पुलिस को तहरीर दी।
इसकी जानकारी मिलते ही पति ने लोहे की सरिया से फिर मारा, जिससे उसका सर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी तो ससुर ने थाना प्रभारी को तहरीर दी। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सियाराम ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।