संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक जापलिनगंज स्थित जिला कार्यालय पर हुई, जिसमें शिरकत करते हुए बतौर मुख्य अतिथि हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री डा0 विजय प्रताप आर्य ने कहा कि हिजाम माताओं, माँ धरती, माँ गंगा, गौ माता एवं माँ भारती के प्रति संकल्पित है। विभाग के अध्यक्ष डा0 एनके पांडेय ने कहा कि सरस्वती पुत्रों के आगमन से हिन्दू जागरण मंच की बुनियाद और मजबूत होगी। मंच के विभाग महामंत्री संयोग प्रताप सिंह ने कहा कि हिन्दू धर्म की आपसी कटुता एवं भेदभाव को भुलाकर के हिन्दूओं को एकता के सूत्र में बांधना ही हिन्दू जागरण का लक्ष्य है।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे ने प्रदेश नेतृत्व के अनुशंसा पर एडवोकेट कुमार स्कन्द सिंह चेतन को विधि प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनित किया तथा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की घोषणा की गयी। बैठक में प्रमुख रूप सें सत्य प्रकाश ओझा, शिवाजी पाठक, सुनिल पांडेय, धीरज सिंह, अम्बा दत्त पांडेय, मनोज चौबे, अजय श्रीवास्तव, जितेन्द्र ठाकुर, अनिकेत सिंह लकी, कृष्णा जी साह, गोपाल जी सोनी, राजेश गुप्ता महाजन, अरविन्द पांडेय, राजू पटेल, शिम्पू गुप्ता, अभय नाथ चौहान, रंजीत सिंह, मन्टू वर्मा, पूडी बाबा, रवि गुप्ता, अविनाश शर्मा, विकास सिंह, शैलेष भ्ंाजन आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता डा0 एनके पाण्डेय एवं संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अम्बा दत्त पांडेय ने किया।