त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट :
वाराणसी : मोहनसराय स्थित शुक्रवार को दोपहर 12 बजे ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर मोहनसराय पुलिस चौकी से गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकालकर बैरवन, मिल्की चक एवं कन्नाडाड़ी में अपने खेतों में बना देशी गुड़ खिलाकर विजय जुलुस निकाला और बैरवन बगीचा में सभा कर किसानों के व्यापक हितों हेतु भूमि अधिग्रहण कानून 2013 बनवाने वाले राहुल गाँधी एवं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद दिया। किसान अान्दोलन के सहभागी नव नियुक्त युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव का जोरदार अभिनन्दन किया गया।
नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवचंद यादव ने कहा कि, जिस तरह से नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख व प्रत्येक वर्ष 2 करोण रोजगार जुमला निकला, उसी तरह यदि किसान विरोधी मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना रद्द की बात जुमला निकली तो 5 जून के बाद मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों को लेकर वाराणसी जिला मुख्यालय पर घेरा डालो-डेरा डालो अन्दोलन के तहत भारतीय युवा कांग्रेस भाजपा सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ेगा।
अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता करते हुये किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विनय शंकर राय मुन्ना ने कहा कि 5 जून तक किसान विरोधी मोहन सराय ट्रान्सपोर्ट नगर में किसानों का नाम उनकी भूमि पर नहीं चढ़ा तो उसके बाद सारे किसान अपना खटिया, मचिया, गरू, बच्चा सब लेकर राजातालाब तहसील पर अनिश्चित काल तक धरना देने का कार्य करेंगे।
अध्यक्षता विनय शंकर राय, संचालन वीरेंद्र उपाध्यक्ष व धन्यवाद ज्ञापन श्वेता राय ने किया। प्रमुख रूप से नीरज त्रिपाठी,अमित राय, ललितेशपति त्रिपाठी, बाबा तिवारी,अंकुर वर्मा, वसीम अंसारी,सावित्री देवी, बिटना देवी, पार्वती देवी, मेवा पटेल, छेदी पटेल, नौरंगी देवी, विजय गुप्ता,बद्री यादव, विजय गुप्ता, बेला देवी, विजय गुप्ता, बाराती इत्यादि सैकड़ो किसान शामिल थे।