अनिल सिंह की रिपोर्ट :
मिर्जापुर : बृजराज आदर्श इंटर कॉलेज चौखड़ा की प्रबंध समिति का चुनाव छिटफुट झड़प के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इसमें अध्यक्ष पद पर गिरीश चन्द्र सिंह और प्रबंधक पद पर बिरेन्द्र सिंह(बच्चा) की ताजपोशी की गई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि वह कॉलेज के हित में सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। कल 03 जून 2018 दिन रविवार को बृजराज आदर्श इंटर कॉलेज चौखड़ा की प्रबंध समिति के लिए वोट डाले गए।
चुनाव मैदान में दो पैनल रहे। इसमें समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रबंधक,उप प्रबंधक और कोषाध्यक्ष व सदस्य के लिए वोट डाले गए। इनमें से बिरेन्द्र सिंह पैनल ने जगदीश प्रसाद सिंह पैनल को हराकर प्रबंध समिति में विजय हासिल की। चुनाव अधिकारी बेचन सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर गिरीश चन्द्र सिंह को 1092, प्रबंधक पद पर बिरेन्द्र कुमार सिंह(बच्चा) को 1042 और कोषाध्यक्ष पर दीपक कुमार पटेल को 1146 मत प्राप्त हुए।
इसी प्रकार दूसरे पैनल में अध्यक्ष पद के लिए हरिश्चंद्र चन्द्र सिंह को 750, प्रबंधक पद के लिए जगदीश प्रसाद सिंह को 935 और कोषाध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार सिंह को 786 मत प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारी बेचन सिंह ने बताया कि कुल 2000 मत डाले गए, इनमें से 23 मत निरस्त हुए। जीत के बाद चुनाव अधिकारी ने विजेता पैनल को प्रमाण पत्र दिया।
मतदान के दौरान चौकी प्रभारी अभय नाथ सिंह यादव तथा भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित पैनल के पदाधिकारियों ने कहा कि वे कालेज के हित में समाज के सभी लोगों को साथ लेकर कार्य करेंगे।