रामकृष्ण पांडेय की रिपोर्ट :
भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही ज़िले के औराई के दो किशोरों की सोमवार को गंगा में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा भदोही – मिर्जापुर ज़िले की सीमा भोगांव गंगा घाट पर हुईं। घटना स्थल मिर्जापुर ज़िले के चील्ह थाने में आता है। घटना की खबर पर पूर्व शिक्षामंत्री रंगनाथ मिश्र सामान्य हालात में गंगा घाट पर पहुँच गए। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ज़िले के औराई थाने के गोरीडीह गांव निवासी गिरीश पाण्डेय का बेटा हिमांशु (17) और पड़ोसी खटाई गौड़ का बेटा शेरु (15) वर्ष में गहरी दोस्ती थी। गर्मी अधिक होने से दोनों एक साथ गंगा नहाने गए थे। दोनो गंगा मे डूब गए। घटना की खबर लगते पूरा गांव टूट पड़ा। घटना की खबर पर पूर्व शिक्षामंत्री रंगनाथ मिश्र सामान्य हालात में गंगा घाट पर पहुँच गए। क्योंकि उनके पैतृक गांव के बगल की घटना थी। गोताखोरो की मदद से पहले शेरु फ़िर बाद में हिमांशु शव गंगा से बाहर निकाल लिया गया। घटना स्थल पर भदोही और मिर्जापुर जिले की पुलिस राहत में जुटी रही।