सर्वेश कुमार की रिपोर्ट :
संभल : थाना रजपुरा क्षेत्र में गंगा स्नान करने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। गंगा स्नान को गये युवक के डूबने की सूचना पर गांव में हडकंप मच गया। मौके पर डायल सौ की गाडी पहुंची। तत्कालीन मदद के लिये थानाध्यक्ष रजपुरा भी मौके परपुलिस टीम के साथ पहुंचे। गोताखोरों की मदद से युवक को तलाशने का अभियान चला। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव गंगा में मिला। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।