सन्तोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : चितबड़ागांव नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक बरइया पोखरे में एक 10 वर्षीय बालक की डूबकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार चितबड़ागाँव नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक बरइया पोखरे में कांशीराम शहरी आवास निवासी लाल का 10 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार, जो मंगलवार की सुबह तकरीबन आठ बजे अपने साथियों के साथ पोखरे पर आकर नहाने के लिए जैसे ही कूदा कि उसकी डूबकर मौत हो गई।
आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने काफी प्रयास किए मगर सफलता प्राप्त नहीं हो पाई। चार घण्टे बाद गोताखोर रामनाथ, गुप्तेश्वर, पिन्टू, रमाकांत निवासी कोटवा नारायणपुर ने पोखरे में खोजबीन शुरू कर दी और तकरीबन एक घण्टे बाद रामनाथ और गुप्तेश्वर ने शव को बरामद कर लिए। इधर मां मुन्नी और पिता लाल जी का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।