संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम एवं बचाव तथा नियंत्रण के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों, समस्त उपजिलाधिकारियों, समस्त खंड विकास अधिकारियों व स्थानीय निकायों के अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वेक्टर जनित रोगों के संचरण पर प्रभावी नियंत्रण तथा आउट ब्रेक अथवा महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न न होने देने तथा इन रोगों के प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स की नियमित बैठक कराई जाए तथा वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु दिए गए निर्देशो़ के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि इस हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो रोगों के प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर टास्क फोर्स की नियमित बैठकें आयोजित कराएंगे तथा समस्त विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का मूल्यांकन एवं अनुश्रवण करते हुए कार्य संपादन में पाई गई कमियों/आने वाली कठिनाइयों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित कराएंगे।