बलिया : सांसद ने दो करोड़ की परियोजनाओं की रखी नींव, भृगु मन्दिर का होगा सौंदर्यीकरण

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : सांसद भरत सिंह ने बुधवार को महर्षि भृगु मंदिर परिसर में सांसद स्थानीय विकास निधि से जिले में कराए गये करीब दो करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया। साथ हीं भृगु मन्दिर के सुन्दरीकरण के लिए पर्यटन विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। लाकार्पण से पूर्व सांसद ने भृगु मन्दिर में विधिवत दर्शन व पूजन किया, उसके बाद शिलापटों का आनावरण किया।


इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सांसद विकास निधि से आज लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों से जिले की तस्वीर बदल जायेगी। कहा कि महान संत और भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्र महर्षि भृगु की तपोस्थली भृगु आश्रम मन्दिर के विकास के लिए भी आज परियोजनाओं का शिलान्यास करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है, जिसके तहत पर्यटन विभाग के द्वारा मन्दिर में दर्शनार्थियों के लिए सुलभ शौचालय, लैंड स्केपिंग, सोलर लाईट्स, कूड़ा पात्र आदि की व्यवस्था होनी है। पर्यटन विभाग के द्वारा अब जल्द ही इस कार्य को आरम्भ किया जायेगा। बलिया को पर्यटन के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए मैं प्रयासरत हूँ। बलिया लोकसभा क्षेत्र में अपने सांसद स्थानीय विकास निधि से समुचित सुविधाओे के विकास के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। आज मेरे द्वारा दो करोड़ पांच लाख की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। आगे अभी बहुत से कार्य सांसद विकास निधि से होने वाले है।


भृगु मन्दिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बलिया विधान सभा के सांसद प्रतिनिधि राजीव मोहन चौधरी, शिवकुमार कौशिकेय, डा.शिवकुमार मिश्रा , अरुण सिंह गामा, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिशासी अभियंता वीरपाल राजपूत, पर्यटन विभाग के रजनीश दुबे, महामंत्री भारतीय जनता पार्टी प्रदीप सिंह, संजय मिश्रा, नकुल चौबे, राजेश गुप्ता, मनीष सिंह उजैन आदि ने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आलोक जी, राघवेंन्द्र नारायण सिंह, सुनील सिंह प्रधान, प्रेमप्रकाश सिंह पिंटू, पिंटू सिंह , प्रमोद पाण्डेय, अलोक अग्रवाल , कमलेश पाण्डेय, मिठाई लाल गुप्ता, समीप ठाकुर, विमल पाठक, पिंटू मिश्रा, बिट्टू मिश्रा, भारती सिंह , रामकृष्ण उपाध्याय, हरेराम पाण्डेय, संध्या पाण्डेय, करुनानिधान तिवारी, टूना सिंह, मुन्ना ठाकुर, गप्पू मिश्रा , विशाल गौतम, के.के.सिंह, सुमित मिश्रा, मोहन मिश्रा, हरेन्द्र सिंह गायक, अमितसिंह, राजीव गुप्ता, कृष्णा वर्मा, रोहित सिंह सेंगर, जावेद कमर खान, मनीष तिवारी, विमलेश सिंह, रणधीर सिंह, कमलेश सिंह, शैलेश पाण्डेय, रजनीश गुप्ता, अमित गुप्ता, अनिल पाण्डेय, चन्द्र शेखर सिंह, शेखर राय आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता भृगु मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा. शिवकुमार मिश्रा एवं संचालन अरुण सिंह बंटू ने किया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *