जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट
उन्नाव : मांखी क्षेत्र में नहाने के लिए हैंड पंप पर गयी विवाहिता करेंट की चपेट में आ गई। बिजली चली जाने के बाद भाई ने देखा तो जानकारी हुई। परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
माँखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरम भौला गांव नवल किशोर उर्फ बङक्के यादव की पुत्री पूजा पत्नी नागेन्द्र की शादी डेढ़ वर्ष पहले फत्तेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गदरी खेड़ा (काली मिट्टी) में हुई थी। वह तीन दिन पहले अपने 07 माह के पुत्र के साथ मायके बरम भौला आयी थी। बुधवार की दोपहर को भाई अजीत विद्युत मोटर से अपने मवेशियों को नहला रहा था, तभी मृतका नहाने के लिए हैंड पंम कर गयी, जहां से विद्युत मोटर चल रहा था। वही पर खुला हुआ तार की चपेट में आ गई और किसी को जानकारी तक नहीं हुई। जब बिजली चली गई तब भाई मोटर बंद करने गया तो देखा बहन फर्श पर तार से चिपकी हुई है। परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे डाक्टरों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के पिता ने ससुराली जनों को सूचना दे दी है।