क्रिमीनल बार एसोशिएसन बलिया के सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस पर गोश्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : आज पर्यावरण दिवस पर क्रिमीनल बार एसोशिएसन के सभागार में पर्यावरण संरक्षण शिक्षण एवं प्रशिक्षण समिति गायघाट बघौच, बलिया के तत्वाधान में ” विश्व पर्यावरण दिवस कार्यशाला एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा के प्राचार्य डा० गणेशकुमार पाठक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रिमिनल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष हरिबंश सिंह ने किया ।


गोष्ठी को संबोधित करते हुए डा० गणेशकुमार पाठक ने कहा कि आज प्राकृतिक पर्यावरण प्रदूषण की अपेक्षा सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रदूषण अत्यन्त घातक है, जिससे निपटने हेतु हमें अपनी भारतीय संस्कृति की तरफ लौटना होगा एवं उसे अपने जीवन में आत्मसात करना होगा। मुख्य आतिथि अपर पुलिस अधीक्षक विजयपाल सिंह ने पर्यावरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए वृक्षारोपण पर विशेष जोर प्रदान किया। इसके अतिरिक्त प्रदीप कौशिक, सुबास चन्द्र श्रीवास्तव, विवेकानन्द, प्रमोद उपाध्याय, अभिषेक सिंह, नीरज कुमार, दीनानाथ सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडवोकेट हरबंश सिंह ने पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के संकट को प्रकाश मे लाते हुए उनके समाधान हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए। अंत में समिति के प्रबन्धक एडवोकेट उदयनारायण पाण्डेय एवं समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद कुमार उपाध्याय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।कार्यक्रम के अंत मे पहुचे डॉ सुनील कुमार ओझा और संजय कुमार मिश्रा को भी अधिवक्ता उदय नारायण पाण्डे और डॉ गणेश पाठक के द्वारा सम्मानित किया गया।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *