जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट
उन्नाव : साधन सहकारी समिति पर सचिव द्वारा हो रही कमीशन खोरी व लापरवाही को रोकने के लिए किसानों व प्रधानों द्वारा लिखित शिकायत तथा पोर्टल द्वारा की गयी केंद्र पर जांच करने दो बार उपजिलाधिकारी पहुंचे, लेकिन उसके बाद भी ताला लटकता रहा। बरसात में गेहूं रखा रहा जिससे पीङितों में आक्रोश व्याप्त है।
विकास खंड मियांगंज क्षेत्र के अंतर्गत साधन सहकारी समिति ताजपुर सचिव की कार्य शैली को देखते हुए क्षेत्र के प्रधानों व किसानों ने उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव हसनगंज से लिखित शिकायत की। ग्राम पंचायतों में अरेरकला,लगलेसरा,सिर्स कन्हर,शाहपुर सिंधौरा,ताजपुर द्वारा लिखित शिकायत की है। किसानों ने आरोप लगाया कि साधन सहकारी समिति पर सिर्फ व्यापारियों का गेहूं तौला जा राहा था, जबकि इसके पहले किसानों ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गयी थी। उपजिलाधिकारी केंद्र पर दो बार जांच करने पहुंचे, उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी। किसानों व प्रधानों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही की मांग की थी। साधन सहकारी समिति पर प्रशासन द्वारा गेहूं केंद्र बनाया गया फिर भी ताला लटकता रहा।