वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिक्रमा के मद्देनजर अधिकारियों का दौरा

सर्वेश यादव कि रिपोर्ट :

वाराणसी : सीएम योगी के 9 जून को होने वाली पंचक्रोशी परिक्रमा के मद्देनजर सुव्यवस्थित व्यवस्था में किसी की कमी न रह जाये, इसके लिए अधिकारियों का दौरा सुबह से ही हो रहा है। रामेश्वर धाम में सुबह साढ़े नौ बजे जिलाधिकारी, एसएसपी व एसडीएम राजातालाब ने मन्दिर,पंचक्रोशी मार्ग की साफ सफाई, सुरक्षा प्वाइंट बनाने, प्रकाश व पेयजल की समुचित व्यवस्था बनाने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया। सवा 10 बजे शिवपुर के लिए प्रस्थान किया।


डीएम ने समरसेबल से पानी चढ़ाने के लिए लग रहे प्लास्टिक पाइप के स्थान पर जी आई पाइप लगाने का निर्देश दिया। एसडीएम राजातालाब अंजनी सिंह ने नये शौचालय के दरवाजे ठीक करने, मठ में छत पर बने शौचालय की मरम्मत व सफाई करने, प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के लिए हैलोजन व दूधिया प्रकाश के लिए जिला पंचायत के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी। अच्छे जनरेटर तात्कालिक स्थिति को देखते हुए लगाया जाय। दुकानदारो से सड़क पर गन्दगी व् अतिक्रमण रोकने को कहा। 9जून को दोपहर 12 बजे से किसी भी प्रकार के वाहन सड़क पर नही चलेंगे। ग्रामीणो ने नव निर्मित शौचालय के पास दीवार बनाने की मांग की, जिसपर तत्काल बनाने का निर्देश सम्बंधित कर्मचारियों को दिया। बीडीओ सेवापुरी को कर्मचारियों की तैनाती के साथ स्वयं उपस्थित रहने को कहा।


दोपहर 12.40 पर कमिश्नर व आई जी रामेश्वर पहुंचे। मन्दिर के मुख्य द्वार पर पानी गिरने व् कीचड़ बनने पर ब्लाक कर्मचारियों को ठीक कराने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान को पूछने के बाद मन्दिर व् वरुणा घाट सहित धर्मशाला में तीर्थ यात्रियों से सुविधा के बाबत जानकारी ली। 1 बजकर 5 मिनट पर शिवपुर के लिए प्रस्थान किया। सुरक्षा के बाबत बाजार ,मन्दिर ,धर्मशालाओं, घाट व् अन्य स्थलों की ख़ुफ़िया तलाशी की जा रही है। बाजार में हर घरों में रहने वाले सदस्यों के नाम और बाहरी लोगों की सूची बनाई गई। भीड़ बढ़ने के मद्देनजर रस्से व् रात के लिए ड्रेगन लाइट सहित अधिक क्षमता के जनरेटर की व्यवस्था हर हाल में किया जायेगा। मन्दिर प्रवेश मार्ग पर डीएफ एमडी लगाया जायेगा। देर शाम पूरी गाड़ियों के साथ रिहर्सल किया जायेगा। रामेश्वर धाम में पूरी तेजी से कार्य चल रहा है। सुरक्षा को लेकर किसी भी तीर्थ यात्री को कोई तकलीफ नही होने दी जायेगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *