डीएम ने कहा ” सुल्तानपुर में गणतंन्त्र दिवस पूर्ण हर्षोंल्लास के साथ मनाये जाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन”

वागीश कुमार की रिपोर्ट :

सुल्तानपुर : जिलाधिकारी विवेक द्वारा आगामी 26 जनवरी को जिले में गणतंन्त्र दिवस पूर्ण हर्षोल्लास एवं धूमधाम, उत्साह के साथ मनाये जाने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए रूपरेखा तैयार किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन जनपद मुख्यालय से लेकर ब्लाक स्तर तक सुव्यवस्थित ढ़ंग कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिये कि गणतंन्त्र दिवस के दिन जिले में विशेष नजर रखी जाय तथा किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति उत्पन्न नही होनी चाहिए उन्होंने कहा कि पहले से ही कार्यक्रम स्थलों पर एवं जिले अन्य स्थानों पर पुलिस एवं प्रशासन पैनी नजर रखें। गणतंन्त्र दिवस के दिन नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाकर शासन की योजनाओं/जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में आम जन को बताया जाय। उन्होंने कहा कि गणतंन्त्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे प्रभात फेरी मुख्य मार्गों पर जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर निकलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रातः 8:15 बजे जनपद में स्थापित सभी शहीद स्तम्भों की सफाई एवं माल्यार्पण नगर/ब्लाकों में मुख्य विकास अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/समस्त नगर पंचायत के संयोजन में किया जाय।

जिलाधिकारी ने प्रातः 8:30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों में उनके कार्यालाध्यक्षों द्वारा झण्डारोहण, राष्ट्रगान एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प स्मरण किये जाने तथा प्रातः 9:00 बजे पंत स्टेडियम से राहुल टाकीज, बाधमण्डी चौराहा, पंच रास्ता चौक, अस्पताल, रोडवेज तिराहा से पंत स्टेडियम तक 05 किमी बाल/बालिका क्रास कन्ट्री दौड़ तथा पुरूष हांकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रीड़ाधिकारी, जिला युवाकल्याण अधिकारी, अधिशाषी नगर पालिका परिषद/उप जिलाधिकारी सदर/क्षेत्राधिकारी नगर/सी0एम0ओ0 को एम्बुलेन्स के साथ संयोजित कराने हेतु निर्देशित किया। इसके बाद प्रातः 9:30 बजे पुलिस लाइन परिसर में पुलिस परेड का आयोजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जांये। प्रातः 10:00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय एकता, धर्मनिपेक्षता की भावना से साम्प्रदायिक सौहार्द्र, भारत स्वच्छ मिशन विषयों पर भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/प्रधानाचार्यों के संयोजन में कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया तथा सेवानिवृत्त सैनिकों कल्याणार्थ कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी का आयोजन प्रातः 10:00 बजे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट के संयोजन में किया जायेगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रातः 11:00 बजे प्रत्येक विकास खण्डों के ग्रामों में स्वास्थ्य, सफाई एवं गोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला विकास अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी के संयोजन में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। इसी समय पंत स्टेडियम में बालक/बालिकाओं की खेलकूद एवं एथेलिटिक्स प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण उप जिलाधिकारी सदर/क्षेत्राधिकारी नगर/जिला क्रीडा़धिकारी/जिला युवा कल्याण अधिकारी व ई0ओ0 नगर पालिका परिषद को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता विषय राष्ट्रीय एकता की चुनौतियां एवं नई पीढ़ी का दायित्व तथा राष्ट्रीय विकास एवं युवा कार्यक्रम 12:00 बजे से राजकीय इण्टर कालेज में कराये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज को निर्देशित किया गया।

गणतंन्त्र दिवस के अवसर पर पंत स्टेडियम में अपरान्ह् 12:30 बजे से 2:00 बजे तक डी0एम0 इलेवन एवं एस0पी0 इलेवन सुलतानपुर के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ाधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी के संयोजन में कराये जायेगें तथा अपरान्ह् 3:00 से सायं 5:00 बजे तक पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति पर आधारित लोकगीत, लोक नृत्य, 26 ग्रामों को खुले में शौच से मुक्त कराना सम्बन्धी कार्यक्रम जिला विकास अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट/जिला सूचना अधिकारी/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला पंचायत राज अधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद आदि के संयोजन में कराये जाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमर नाथ राय, मुख्य राजस्व अधिकारी महेन्द्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रणय सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रिया सिंह, उप जिलाधिकारी कादीपुर, जयसिंहपुर, बल्दीराय, लम्भुआ, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सी0बी0एन0 त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला विकास अधिकारी डॉ0 आर0 विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/समस्त बी0डी0ओ0 तथा शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य व नगर के प्रबद्धवर्ग उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *