अंकित पाण्डेय की रिपोर्ट :
भदोही : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में आदर्श कोतवाली गोपीगंज के अंतर्गत ग्राम कौलापुर निवासी सत्यम पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय उर्फ लाल, अपने बहन के घर उसे लेने के लिए गया था। जंगीगंज बाजार के पास सेमराध मार्ग के निकट नेवाजीपुर के मार्ग पर जीप से टकरा गया, जहां मौके पर सत्यम पाण्डेय (24) की मृत्यु हो गई, जबकि बहन प्रिया पाण्डेय (27) को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क दुर्घटना में मारे गए सत्यम पाण्डेय गांव के एकदम होनहार छात्र एवं वरिष्ठ अध्यापक के रूप में जाने जाते थे, जो निशुल्क कोचिंग पढ़ाने का कार्य करते थे। गांव में इस दुखद घटना के बाद से दुख का माहौल है। सत्यम अपने दम पर B.Ed कर रहा था। PCS का एग्जाम देने के बावजूद वह इंटरव्यू देने नहीं गया, क्योंकि इसकी इच्छा थी कि वह प्रोफेसर बने, लेकिन भगवान को यह मंजूर नहीं था।