संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : विकास खण्ड गड़वार के नूरपुर से भैरोबांध गांव को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग की पुलिया रविवार को ट्रेक्टर ट्राली की वजन नही सह पाई और ध्वस्त हो गई, जिससे गांव के लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया है। इस घटना में ट्राली पर बैठा एक मजदूर बूरी तरह घायल हो गया है।
न्याय पंचायत रतसर कलां के भैरोबांध गांव से नूरपुर के तरफ से जिला मुख्यालय को जाने वाले मार्ग पर बनी पुलिया कई साल से जर्जर अवस्था में थी। निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि से शासन को गांव के बाशिंदों ने बार-बार सूचना दी, बावजुद आज तक कोई कार्यवायी नही हुई। रविवार को एक ट्रैक्टर सामान लेकर भैरो बांध गांव की तरफ जा रहा था, जैसे ही ट्रेक्टर पुल पर पहुंचा कि अचानक उसकी ट्राली पुल में धंस गई और उस पर सवार परशुराम चौहान (65) बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। साथ ही क्रेन को मंगाकर ट्राली को पुल से बाहर निकाला गया।
इस पुलिया के ध्वस्त होने से भैरोबांध गांव जाने वाला मार्ग पुरी तरह से आवागमन के लिए ठप्प हो गया है। शासन प्रशासन की अनदेखी से गांव वासियों में गहरा रोष है।