मिर्ज़ापुर : ओवरलोड ऑटो सड़कों पर मार रहे हैं फर्राटा, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन उदासीन

हेमंत मिश्रा की रिपोर्ट :

मिर्ज़ापुर : दो थानों के बीच ओवरलोड सवारियों से भरी ऑटो धड़ल्ले से दिन-रात फर्राटा भर कर पुलिस अधीक्षक को चुनौती दे रहे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के नियमों को ताक पर रखते हुए निर्धारित सवारियों की संख्या 5 की जगह पर 15 से 18 की संख्या में सवारियों को भूसे की तरह ऑटो में भरकर शेष बचे सवारियों को लटकाकर एवं ऑटो के ऊपर बैठा कर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं।


सभी नियमों को ताखपर रखकर जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए रमई पट्टी से कनौरा मार्ग पर ओवरलोड वाहन देखने को मिलता है। ऑटो चालकों की मनमानी से आए दिन ऑटो भिड़ंत, ऑटो पलटने आदि की दर्दनाक दुर्घटना में भारी बढ़ोतरी हुई है, जिससे तमाम जिंदगियां आए दिन इनकी मनमानी के शिकार होते हैं।


वहीं पुलिस अधीक्षक के नियमों का धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाते हुये उनके नियमों को ताखपर रख ऑटो चालक धड़ल्ले से यात्रा कर रहे हैं, किंतु देहात कोतवाली पुलिस व पड़री पुलिस इस मामले से अनभिज्ञ होते हुए किसी प्रकार की कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करती है। लोगों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के नियमों का पालन आखिर कब इन ग्रामीण इलाकों में संचालित डग्गामार ऑटो वाहन के चालक करेंगे, तथा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपनी गाड़ी में सिर्फ पांच सवारी को ही लेकर यात्रा करेंगे, या फिर किसी बड़ी दुर्घटना के अंजाम मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आयेगी।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *