हरदीप छाबड़ा की रिपोर्ट :
डोगरगांव : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला महामंत्री विष्णु लोधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अन्य राज्य जैसे पं. बंगाल, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडि़शा से महंगी हो चुकी है। यहां पेट्रोलियम पदार्थों में 25 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) अब लोगों की जेब पर भारी पड़ रहा है, जिसकी वजह से यहां डीजल प्रति लीटर 74.80 और पेट्रोल प्रति लीटर 78.84 रुपए प्रति लीटर कीमत पर पहुंच चुका है। बीते पाच महीनों के आंकड़ों पर गौर करें तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने के बजाय बढ़ी है, जिसका असर सीधे लोगों की जेब पर पड़ रहा है।
लोधी ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में वैट 25 फीसदी है, इसलिए पेट्रोलियम पदार्थ में महंगाई का सामना करना पड़ा रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय होती है, लेकिन वैट का असर कीमतों पर पड़ता है। सरकार ने काफी विरोध के बाद भी वैट कम नहीं किया जबकि अब इसका असर जनता के जेब पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल का रेट कम करे, नही तो जनता कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.