इन राज्यों में तबाही मचा सकती है तेज़ आंधी और बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली : बीते मई महीने तेज़ आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी। खासकर आंधी-तूफ़ान के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन लोगों को इस आंधी-तूफ़ान से जून में भी राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। बीते 1 जून को भी आंधी ने कई इलाकों में दस्तक दी थी, जिसके बाद अब एक बार फिर मौसम विभाग ने तेज़ आंधी और बारिश को लेकर कुछ राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।



मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण और गोवा, केंद्रीय महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तटवर्ती आंध्र प्रदेश में आंधी तूफान, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है। अंडमान-निकोबार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में तेज बारिश हो सकती है।



दक्षिण भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसी वजह से कई इलाको में तेज बारिश हो रही है। वहीं उत्तर भारत को तेज गर्मी के कहर से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। कर्नाटक में 24 घंटे में भारी बारिश में पांच लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र और गोवा में मानसून जल्द ही पहुंच सकता है। अगले दो-तीन दिनों में त्रिपुरा, मेघालय के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम पहुंच जाएगा। जहां कुछ राज्यों में मानसून के दस्तक देने के आसार हैं। वहीं 13 राज्यों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *