बलिया : सांसद रविन्द्र कुशवाहा द्वारा गोद लिया गाँव अब भी विकास के किरण से मरहूम, ग्रामीणों ने जताया दुःख

संतोष कुमारर शर्मा की रिपोर्ट :

बलिया : गाँवों के विकास के लिए सांसद रविन्द्र कुशवाहा द्वारा गोद लिया गया गाँव क्षेत्र के ग्राम सभा कुशहर, सरकार के चार साल पुरा होने के बाद आज भी विकास से कोसों दूर है। गरीबी व नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण वहाँ के लोगों को समस्याओं से निजात दिलाकर उबारने के लिए शासन स्तर के अधिकारियों के साथ क्षेत्रिय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जन चौपाल लगाकर वहाँ के लोगो की समस्याओं व शासन स्तर से मिलने वाली सुविधाओं के लिए अश्वासन दिया गया। सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूरा होने वाला है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुयी है। इस ग्राम सभा में कई ऐसे भी पात्र वृद्धा, विधवा, दिव्यांग व्यक्ति है, जिनको आजतक सरकार के तरफ से मिलने वाला पेन्सन तक नही नसीब हो रहा है। अधिकारी गण भी जाँच के नाम पर केवल कोरम पूराकर इति श्री कर लेते है।



ग्राम सभा कुशहर मे दस पुरवा नटबस्ती,गिरिबस्ती,पासवान बस्ती,रामजतन के डेरा,शिवप्रसाद के डेरा,लक्ष्मणवर्मा के डेरा,योगेन्द्रवर्मा के डेरा,केशववर्मा के डेरा,यादव बस्ती है। सन् 2011के जनगणना के अनुसार यहाँ अनुसूचितजाति के 452,अनुसूचितजनजाति के 65, समान्य 31,पिछड़ी जाति के 1370 के लोग है। यहाँ के भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि कई पुरवा बरसात के समय पानी के निकास न होने से पानी से भर जाता है। जिससे वहाँ के गरीब लोगो का जीवन नारकीय हो जाता है।साँसद बड़ी बात यह है कि इस ग्राम सभा मे 10 जगहो पर प्रस्तावित इन्टरलाकिंग कार्यो मे केवल तीन जगहो पर रामजतन के डेरा,गिरि बस्ती,शिवप्रसाद के डोरा मे इन्टरलाकिंग कार्य हुआ है। प्रस्तावित 8 जगहो पर सीसी रोड मे केवल गिरि बस्ती मे 200मी व रामजतन के डेरा पर 150 मी कार्य हुआ है। वो भी सीसी रोड कई जगह क्षतिग्रस्त हो चुका है। बाकी कई पुरवा मे मुख्य मार्ग पीच छोड़कर किसी पुरवा मे लोगो को जाने के लिए कच्चा मार्ग छोड़कर रोड का आजतक कोई समुचित व्यवस्था नही है। बारसात के समय मे अपने अपने घर जाने के लिए लोगो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है।



गरीबो के लिए प्रस्तावित 62 प्रधानमन्त्री आवास मे 40 पास हुआ है। जिसमे वहाँ के लोगो द्वारा फर्जीवाड़ा का आरोप लगाने पर कई आवास पर जाँच का काम चल रहा है। जिसमे वहाँ के प्रधान जेल भी जा चुका है।30 जगहो पर प्रस्तावित सोलर लाईट मे 10 जगहो पर सोलर लाईट लगा है।व गाँव मे प्रकाश व्यवस्था के लिए प्रस्तावित 100 स्ट्रीट लाईट मे 25 जगहो पर लगा है ।प्रस्तावित ब्यक्तिगत शौचालय 315 मे 100 शौचालय बना है। जिसमे कई शौचालय प्रयोग करने लायक नही है। हरेक पुरवा व कुछ मुख्य जगहो के लिए प्रस्तावित 15 सार्वजनिक शौचालयो मे एक भी शौचालय नही बना ।,प्र स्तावित मण्डी,कब्रिस्तान,शवदाहगृह,पोस्टआफिस,पुस्तकालय,खेलकूद ,स्वास्थ सेवा PHC का कही अता पता नही है। अभी चारागाह के लगभग दो वर्षो से पानी टंकी का कार्य जोरशोर से चल रहा है जो आधा अधूरा है।



वहाँ के लोगो का कहना है कि सुनने मे आया कि प्रधानमन्त्री सांसदो को अपने क्षेत्र के अति पिछड़ा ग्राम सभा को विकास के लिए गोद लेने के लिए प्रेरित कर रहे है। उसमे हम लोगो का ग्राम सभा कुशहर को सांसद रविन्द्रकुशवाहा गोद ले रहे है तो हम लोग बहुत खुश थे कि हमेशा से पिछड़ा ग्राम सभा कुशहर का अब विकास होगा। झुग्गी झोपड़ी मे जीवन यापन कर रहे लोगो को अब झुग्गी झोपड़ी से मुक्ति मिलेगी। सड़के व स्वास्थ्य सेवाये ,बिजली पानी की सुविधा मिलने लगेगी तो लोगो का जीवन सुधर जायेगा।लेकिन चार वर्ष का समय बीतने जा रहा है और लोगो की समस्याये जस की तस बनी हुयी है। ऐसे में इस ग्राम सभा का विकास और लोगो की समस्याओं का निदान भगवान भरोसे ही है। गांव निवासी विधवा व दिब्यांग नटबस्ती कुशहर अतवरिया पत्नी स्व. गुलईचीनट ने कहा कि आवास नही कोई सुविधा नही। किसी तरह जीवन यापन करती हूं।





इसी गांव का टुनटुननट पुत्र स्व. यमुना नट का कहना है कि गांव में चुनिंदा लोगों के यहां शौचालय बना है जबकि दलित पिछड़े और कमजोर तबके के लोग आज भी शौचालय से वंचित हैं । गांव निवासिनी शांति देवी 70वर्ष पत्नी स्व. शम्भूनट की माने तो पात्र होने के बावजूद उसे आवास औरविधवा पेन्सन का लाभ नहीं मिला, साथ ही वह राशन से भी महरूम है। गांव के मेही लाल 65 वर्ष पुत्र स्व केदारनट भी आवास नही,वृद्धा पेन्सन से वंचित होने का आरोप लगाते हुए कहते हैं कि भले गांव का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत हुआ हो लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं से यहां के रहवासी वंचित हैंl इसी गांव के दिव्यांग बृजेश राम की पत्नी आशादेवी का भी यही रोना है उसका कहना है कि आज तक उसे आवासएवं कोई पेन्सन की सुविधा नहीं मिलीl इसके अलावा भी सांसद आदर्श ग्राम कुशहर में कई ऐसे लोग है जो पात्र है लेकिन कोई सुविधा नही मिल रही है।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *