विवेक तिवारी हत्याकांड : तीन थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी निलंबित, पढ़ें पूरी खबर

लखनऊ : विवेक तिवारी हत्याकांड को लेकर जहाँ एक तरफ आम जनमानस आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग कर रहे हैं, वहीँ आरोपी पुलिसकर्मी प्रशांत के खिलाफ पुलिस महकमा समर्थन में खड़ा नज़र आ रहा है। जी हाँ, आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कल यूपी के पुलिसकर्मियों ने बांह पर काला पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज़ कराया। वहीँ आरोपी पुलिसकर्मी का समर्थन पुलिसकर्मियों को भारी पड़ता नज़र आ रहा है। इस मामले में कड़ी कार्यवाही करते हुए तीन थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।



डीआईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुनार ने बताया कि अनुशासनहीनता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गुडंबा में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार वर्मा, अलीगंज में तैनात सुमित कुमार व नाका में तैनात गौरव चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। अलीगंज के थाना प्रभारी अजय कुमार यादव, गुडंबा के प्रभारी धर्मेश कुमार व नाका कोतवाली के प्रभारी परशुराम सिंह को हटा दिया गया है।



वहीं, सोशल मीडिया पर डीजीपी को चुनौती देने वाले एटा के सिपाही सर्वेश चौधरी को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की जा चुकी है। बताया गया कि मिर्जापुर व वाराणसी में विरोध प्रदर्शन करने वालों को चिह्नित करा गया है। दोनों स्थानों पर दो बर्खास्त पुलिसकर्मियों अविनाश व बृजेंद्र के नाम सामने आए हैं। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने शनिवार को इलाहाबाद में बैठक करने का कार्यक्रम तय किया था।


About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *