रविंद्र नाथ सिंह की रिपोर्ट :
गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन में नंदगंज और बड़ेसर थाने की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार किया। नंदगंज थानाध्यक्ष सहित बडेसर बाराचवर की संयुक्त टीम ने मुखबिर कि सूचना पर 3 ट्रैक्टर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों चोर नंदगंज, खानपुर, नोनहरा एवं अन्य जनपदों से ट्रैक्टर चोरी करके बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे, कि तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर चोरों ने बताया कि हम सब लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टरों को चोरी करते हैं और चोरी करने के बाद बिहार में ले जाकर बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में विपिन यादव पुत्र सोमनाथ यादव निवासी देवकली थाना नंदगंज, अभिषेक कुशवाहा उर्फ बिट्टू पुत्र श्यामलाल निवासी देवकली थाना नंदगंज व रोहित यादव पुत्र चंद्रिका यादव निवासी बरगांव थाना सैदपुर के रूप में पहचान की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पांच ट्रैक्टरों को बरामद की गई। गिरफ्तार करने वाली टीमों ने बताया कि चोरी करके बेची जाने वाली ट्रैक्टरों की बरामदगी के लिए अन्य जनपदों में टीमें भेजी जा रही हैं।