लखनऊ : भ्रष्टाचार को लेकर योगी सरकार ने अपने मनसूबे पहले हीं साफ़ तौर पर जाहिर कर रखे हैं कि भ्रष्टाचारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। वहीँ अब योगी सरकार ने भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर कठोर कार्यवाही करते हुए दो जिलाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में गोंडा और फतेहपुर के जिलाधिकारी हैं, जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।
बता दें कि गोंडा और फतेहपुर के जिलाधिकारी के खिलाफ सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन पर अवैध खनन और गेहूं खरीद में गड़बड़ी समेत भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे थे। इन्हीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए योगी सरकार ने इनके खिलाफ एक्शन लिया है।
