विधानसभा चुनाव -2018 : 5 राज्यों में चुनाव की समाप्ति के बाद क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीज़े ?

नई दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान 7 दिसम्बर को खत्म हो गया, जिसके बाद विभिन्न सर्वे एजेंसियों द्वारा एग्जिट पोल जारी किये गए हैं। मतदान के बाद रुझानों के आधार पर ये एग्जिट पोल जारी किये गए हैं। मतगणना 11 दिसम्बर को होगी, जिसके बाद तस्वीर पूरी तरह साफ़ हो पायेगी।

एग्जिट पोल के मुताबिक मध्यप्रदेश का हाल :

अधिकतर एजेंसियों ने भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान जताया। हालांकि एबीपी-सीएसडीएस ने कांग्रेस को बहुमत दिया। इसने भाजपा को 94 और कांग्रेस को 126 सीटें दीं। वहीं, टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के मुताबिक, भाजपा को 126, कांग्रेस 89 और अन्य को 15 सीटें मिल रही हैं।

न्यूज नेशन ने भाजपा को 108-112 सीटें, कांग्रेस को 105-109 सीटें और अन्य को 11-15 सीटें मिल रही हैं। न्यूज 24-पेस मीडिया के मुताबिक भाजपा 103 सीटें, कांग्रेस 115 सीटें, अन्य को 10 सीटें मिल रही हैं। कुल मिलाकर यहां की तस्वीर बहुत साफ नहीं हो रही है।

एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान का हाल :

इस प्रदेश में सभी एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा सरकारी की विदाई का अनुमान जताया है। एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस यहां वापसी करती दिख रही है और वसुंधरा का राज खत्म होने की ओर है। टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के मुताबिक भाजपा 85,कांग्रेस 105,अन्य 09 का, आज तक-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक भाजपा 63 सीटें, कांग्रेस 130 सीटें, अन्य 06 सीटें, रिपब्लिक-जन की बात के मुताबिक भाजपा 93 सीटें, कांग्रेस 91 सीटें , अन्य 15 सीटें, रिपब्लिक-सी वोटर के मुताबिक भाजपा 60 सीटें,कांग्रेस 137 सीटें, अन्य 02 सीटों का अनुमान लगाया है।

एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ का हाल :

यहां अधिकतर एग्जिट पोल सर्वे रमन सिंह की अगुवाई में फिर से भाजपा सरकार बनने का अनुमान जता रहे हैं। अगर ऐसा हुआ तो रमन सिंह एक तरह से इतिहास रच देंगे। टाइम्स नाउ- सीएनएक्स के मुताबिक भाजपा 46 सीटें, कांग्रेस 35 सीटें, बसपा 7 सीटें, अन्य 2 सीटें, न्यूज 24- पेस मीडिया के मुताबिक भाजपा 38 सीटें , कांग्रेस 48 सीटें , बसपा और जनता कांग्रेस 4सीटें, अन्य 2 सीेटें, एबीपी- सीएसडीएस के मुताबिक भाजपा 39, कांग्रेस 46, अन्य 5, आजतक- एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक कांग्रेस 55-65, भाजपा 21-31, अन्य 4-8, जन की बात एजेंसी के मुताबिक भाजपा 44, कांग्रेस 40, अन्य 6
न्यूज नेशन के मुताबिक भाजपा 38-42, कांग्रेस 40-44, जेसीसी+ 4-8, अन्य 0-4 सीटों पर जीत का अनुमान लगाया है।

एग्जिट पोल के मुताबिक तेलांगना का हाल :

तेलंगाना में तमाम एग्जिट ट्वीट बता रहे हैं कि यहां के सी राव की सरकार दोबारा आ सकती है। तकरीबन सभी एजेंसियों ने टीआरएस को प्रचंड बहुमत का अनुमान जताया है। टाइम्स नाउ-सीएनएक्स के मुताबिक टीआरएस 66, कांग्रेस 37, भाजपा 7, अन्य 9, रिपब्लिक-जन की बात के मुताबिक टीआरएस 58,
कांग्रेस+टीडीपी 45, भाजपा 07 सीटों का अनुमान व्यक्त किया गया है।

एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम का हाल :

उत्तर पूर्व में मिजोरम ही अब इकलौता राज्य हैं जहां सालों से कांग्रेस का परचम लहरा रहा है। लेकिन इस बार यहां कांग्रेस मुश्किल में फंसी दिख रही है। अमूमन सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल में कांग्रेस और एमएनफ के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। रिपब्लिक टीवी-सी वोटर के मुताबिक कांग्रेस 14-18,
मिजो नेशनल फ्रंट 16-20,जोरम पीपल्स मूवमेंट 3-7, अन्य 0-3, टाइम्स नाउ- सीएनएक्स के मुताबिक कांग्रेस 16, मिजो नेशनल फ्रंट 18, अन्य 6,
न्यूज एक्स-नेता के मुताबिक कांग्रेस 15, मिजो नेशनल फ्रंट 19, अन्य 6 सीटों का अनुमान व्यक्त किया गया है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *