सहरसा : कारगिल युद्ध में शहीद हुए बनगांव के रमन झा को युवा एकता मंच ने दी श्रद्धांजलि

सहरसा : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कल दिनांक 267 2017को जनपद सहरसा के गांव बनगांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कारगिल में शहीद हुए बनगांव के रमण कुमार झा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन युवा एकता मंच बनगांव द्वारा किया गया। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान को मात दी थी और पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी। इस युद्ध में कई भारतीय सैनिक भी शहीद हुए थे, जिनमें से एक बनगांव के रमन झा भी थे।

रमन झा ने कारगिल युद्ध में दुश्मनों से जमकर लोहा लिया और वीरगति को प्राप्त हुए। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर युवा एकता मंच ने रमन कुमार झा की देश के लिए शहादत को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बनगांव के कलावती मैदान में स्थित रमन झा के स्मारक पर 101 दीप जलाए गए व मौन धारण कर रमन झा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मौके पर युवा एकता मंच के संयोजक राहुल झा बनगांव ने कहा कि जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानियों व देश के लिए शहीद हुए सेना के जवानों के परिवारों को पुरस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर रमन झा के पिता फूल झा, एबीवीपी के सहरसा इकाई के नगर सह मंत्री जयंत जोशी, पवन झा, सुमन झा, आशुतोष झा, सुमन झा, गोपाल जी ठाकुर, आशीष मिश्र, अनुज कश्यप, अमित राय, मनसुर खां, नितेश, राणा, चमन जी, अमर झा, संजीत पासवान व गांव के लोग और युवा एकता मंच के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *