जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट
उन्नाव।माँखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पावा चौकी चौराहे पर बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक चालक पहुंचा ही था पीछे बैठी महिला का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी यह देख कर स्थानीय दुकान दारों ने धीरे चलने की नशीहत दी इसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हो गयी पीड़ित ने मारपीट के दौरान सोने की जंजीर गिरने का आरोप लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है।
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कूरे मऊ के मजरा लोचन खेड़ा गांव निवासी बुद्धी लाल पुत्र नंदी अपने बडे़ भाई कैलाश के साथ भाभी राम दुलारी को मायका अगेहरा लिवाने के लिए बुधवार को बाइक से गया था जहां से वह वापस लौट रहा था तभी परियर चकलवंशी मार्ग पर चौकी पावा चौराहे
के पास स्पीड ब्रेकर पर महिला नीचे गिर गयी जिससे उसका सर फट गया तभी दुकान दार सुधीर पुत्र श्री पाल निवासी पावा ने गाड़ी धीरे चलाने की बात कही इसी बात पर दोनों के बीच गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई बुद्धी लाल ने दुकान दार सुधीर के विरूद्ध पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान तीस हजार रुपये की कीमती सोने की जंजीर गिर गई हैं पीङित से पुलिस ने तहरीर लेकर जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।घायल महिला को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।